ओलंपिक दल के निशानेबाज चौधरी और सरनोबत ने क्रोएशिया में कोविड-19 का दूसरा टीका लिया
By भाषा | Updated: July 7, 2021 20:59 IST2021-07-07T20:59:47+5:302021-07-07T20:59:47+5:30

ओलंपिक दल के निशानेबाज चौधरी और सरनोबत ने क्रोएशिया में कोविड-19 का दूसरा टीका लिया
नयी दिल्ली, सात जुलाई तोक्यो ओलंपिक के लिये जाने वाले दल के निशानेबाज सौरभ चौधरी और राही सरनोबत ने बुधवार को क्रोएशिया के जगरेब में कोविड-19 का दूसरा टीका लगवाया।
भारतीय निशानेबाजी दल अभ्यास शिविर के लिये जगरेब में है। इन दोनों के अलावा दीपक कुमार और पिस्टल कोच रौनक पंडित का भी इसी दिन टीकाकरण किया गया।
भारतीय खेल प्राधिकरण ने ट्वीट किया, ‘‘तोक्यो ओलंपिक के लिये जाने वाले निशानेबाज चौधरी, सरनोबत, दीपक और कोच को क्रोएशिया में कोविड-19 टीके की दूसरी डोज दी गयी। ’’
इससे पहले दल के 18 सदस्यों को पिछले महीने दूसरा टीका लगाया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।