साइकिलिंग में ओलंपिक रजत पदक विजेता सुरकोवस्की का निधन
By भाषा | Updated: February 1, 2021 22:10 IST2021-02-01T22:10:49+5:302021-02-01T22:10:49+5:30

साइकिलिंग में ओलंपिक रजत पदक विजेता सुरकोवस्की का निधन
वारसॉ, एक फरवरी (एपी) साइकिलिंग में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पोलैंड के रेजार्ड सुरकोवस्की का सोमवार को निधन हो गया। वह 75 बरस के थे।
इवोना आरकुसेवस्का सुरकोवस्की ने कहा कि उनके पति का मध्य पोलैंड के रेंडम में एक अस्पताल में निधन हुआ। वह कैंसर से जूझ रहे थे।
सुरकोवस्की ने पोलैंड की रोड रेस टीम के साथ 1972 और 1976 में पदक जीते। उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में भी तीन खिताब जीते जिसमें 1973 में गैर पेशेवरों की रोड रेस का व्यक्तिगत खिताब भी शामिल है।
पोलैंड के साइकिलिस्ट माइकल क्वियातकोवस्की ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘लीजेंड। पोलैंड के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ राइडर। रेजार्ड सुरकोवस्की 1946-2021। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।