ओलंपिक क्वालिफाइंग साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे 21 भारतीय खिलाड़ी, दिल्ली में होगा आयोजन

By भाषा | Published: September 7, 2019 10:32 PM2019-09-07T22:32:56+5:302019-09-07T22:32:56+5:30

दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के साइकिलिंग वेलोड्रम में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट से 2020 टोक्यो ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के लिए कोटा हासिल किया जा सकता है।

Olympic qualifying event for cycling to begin from Monday | ओलंपिक क्वालिफाइंग साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे 21 भारतीय खिलाड़ी, दिल्ली में होगा आयोजन

ओलंपिक क्वालिफाइंग साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे 21 भारतीय खिलाड़ी, दिल्ली में होगा आयोजन

Highlightsसाइकिलिंग ट्रैक एशिया कप का छठा संस्करण सोमवार को शुरू होगा।प्रतियोगिता में 16 देशों के 150 से अधिक साइकिल चालक हिस्सा लेंगे।चालक शीर्ष खिताब के साथ ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

नई दिल्ली, सात सितंबर। साइकिलिंग ट्रैक एशिया कप का छठा संस्करण सोमवार को शुरू होगा, जिसमें में 16 देशों के 150 से अधिक साइकिल चालक शीर्ष खिताब के साथ ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग यूनियन से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में एशिया के अलावा दो यूरोपीय देश लातविया और स्लोवाकिया भी भाग लेगें।

दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के साइकिलिंग वेलोड्रम में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट से 2020 टोक्यो ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के लिए कोटा हासिल किया जा सकता है। भारत का प्रतिनिधित्व 21 सदस्यीय दल करेगा। जिसमें डेबोराह हेरोल्ड और विश्व जूनियर नंबर एक एसो एल्बेन क्रमश: महिला और पुरुष टीमों की ओर से पदक के दावेदार होंगे।

सत्रह साल के एसो मौजूदा समय में यूसीआई जूनियर विश्व रैंकिंग में पुरुष स्प्रिंट और पुरुष कीरिन में शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं। वह इस टूर्नामेंट में सीनियर वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। भारतीय दल में खेलों इंडिया अकादमी के छह साइकिल खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें इस टूर्नामेंट से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का अनुभव मिलेगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अन्य देशों में कजाकिस्तान, हांगकांग, उजबेकिस्तान, यूएई, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, ईरान, चीन, म्यांमार, सिंगापुर, नेपाल, श्रीलंका, लातविया और स्लोवाकिया शामिल हैं।

सीएफआई के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘ यह यूसीआई ‘वर्ग एक’ मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट है, इसलिए यूरोपीय देशों ने भी अपनी प्रविष्टियां भेजी हैं। वे ट्रैक एशिया कप में भाग ले रहे हैं। यह ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है जहां यूरोपीय टीमों के होने से मुकाबला चुनौतीपूर्ण होगा।’’

Web Title: Olympic qualifying event for cycling to begin from Monday

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे