नीरज अभ्यास और प्रतिस्पर्धा के लिए सोमवार को यूरोप रवाना होंगे

By भाषा | Updated: May 30, 2021 21:06 IST2021-05-30T21:06:26+5:302021-05-30T21:06:26+5:30

Neeraj will leave for Europe on Monday for practice and competition | नीरज अभ्यास और प्रतिस्पर्धा के लिए सोमवार को यूरोप रवाना होंगे

नीरज अभ्यास और प्रतिस्पर्धा के लिए सोमवार को यूरोप रवाना होंगे

नयी दिल्ली, 30 मई स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एक साल से अधिक समय के बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में वापसी करते हुए अभ्यास और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए सोमवार को यूरोप जाएंगे।

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके नीरज अभ्यास के लिए पहले फ्रांस और फिर स्वीडन जाएंगे।

राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के चैंपियन ने पिछले साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका में तोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई करने के बाद किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में हिस्सा नहीं लिया है।

इस साल मार्च में इंडियन जीपी थ्री के दौरान पटियाला में 88.07 मीटर के भाला फेंक के साथ अपने राष्ट्रीय रिकार्ड में सुधार करने वाले 23 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ फ्रांस जाने के लिए वीजा मिल गया। मुझे बहुत खुशी है कि तोक्यो 2020 से पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिल रहा है।’’

नीरज के साथ उनके यूरोपीय अभ्यास-सह-प्रतियोगिता दौरे के दौरान बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ डॉ क्लॉस बार्टोनीट्ज और फिजियोथेरेपिस्ट इसान मारवाह भी होंगे।

भारतीय एथलेटिक्स संघ के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ नीरज फ्रांस में 10 दिनों के लिए पृथकवास में रहेंगे। यह हालांकि कड़ा पृथकवास नहीं होगा। वह दिन में तीन-चार घंटे अकेले अभ्यास कर सकेंगे। फ्रांस में पृथकवास खत्म होने के बाद वह स्वीडन जाएंगे। वह वहीं से तोक्यो जाएंगे या भारत आकर इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है।’’

नीरज इस दौरान स्वीडन और यूरोप में कुछ शीर्ष स्पर्धाओं में भाग लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Neeraj will leave for Europe on Monday for practice and competition

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे