हेलिकॉप्टर हादसे में स्टार बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट का निधन, हादसे में उनकी 13 साल की बेटी की भी हुई मौत

By सुमित राय | Published: January 27, 2020 08:00 AM2020-01-27T08:00:58+5:302020-01-27T08:02:08+5:30

अमेरिका के कैलीफोर्निया में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में स्टार बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट समेत 9 लोगों की मौत हुई है।

NBA legend Kobe Bryant, 13-year-old daughter dead in helicopter crash that killed 9 | हेलिकॉप्टर हादसे में स्टार बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट का निधन, हादसे में उनकी 13 साल की बेटी की भी हुई मौत

गियाना मारिया के साथ कोबे ब्रायंट (फाइल फोटो)

Highlightsस्टार बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट का एक हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया है।कोबे ब्रायंट को बास्केटबॉल की दुनिया के महानतम खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था। इस हादसे में कोबे ब्रायंट की 13 वर्षीय बेटी गियाना मारिया की भी मौत हो गई है।

अमेरिका के स्टार बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट का अमेरिकी प्रांत कैलिफॉर्निया में एक हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया है। कोबे ब्रायंट को बास्केटबॉल की दुनिया के महानतम खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था। ब्रायंट के निधन के बाद पूरे अमेरिका और उनके फैंस में शोक की लहर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त ब्रांयट अपने प्राइवेट हेलिकॉप्टर से यात्रा कर रहे थे। यह हादसा अमेरिका के कैलीफोर्निया में हुआ, जिसमें कोबे ब्रायंट समेत 9 लोगों की मौत हुई है।

दावा किया जा रहा है कि ब्रायंट का हेलिकॉप्टर जैसे ही कैलाबैसस शहर के ऊपर से गुजरा उसमें आग लग गई और वह क्रैश हो गया। इस हादसे में उनकी 13 वर्षीय बेटी गियाना मारिया की भी मौत हो गई है।

लॉस एंजेलिस टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे से हुआ। घटना के समय घना कोहरा छाया हुआ था, जिस कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भी बचाव दल को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

डोनाल्ड ट्रंप ने जताया शोक

कोबे ब्रायंट के निधन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शोक व्यक्त किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'दुनिया के महानतम बास्केटबॉल खिलाड़ी होने के बाद भी वे अपने जीवन की शुरुआत कर रहे थे। वे अपने परिवार से बेहद प्यार करते थे। वह भविष्य के लिए आशावान थे। उनकी बेटी गियाना की मौत इस घटना को और ज्यादा दुखद बना देती है।

बराक ओबामा ने भी जताया शोक

डोनाल्ड ट्रंप के अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कोबे ब्रेयांट महान थे। वे अपनी जिंदगी की दूसरी पारी की शुरुआत कर रहे थे। एक अभिभावक के तौर पर गियाना की भी मौत हमारे लिए भी दिल तोड़ने वाली है। इस दुख की घड़ी में मैं अपनी संवेदनाएं उनकी पत्नी के प्रति ज्ञापित करता हूं। इस दिन की किसी ने परिकल्पना नहीं की होगी।

23 अगस्त 1978 को अमेरिका के फिलाडेल्फिया में जन्मे कोबे ब्रायंट ने नेनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) में 20 साल खेले और इस दौरान 5 चैंपियनशिप अपने नाम कीं। कोबे ने अप्रैल 2016 में एनबीए से संन्यास ले लिया था।

Read in English

Web Title: NBA legend Kobe Bryant, 13-year-old daughter dead in helicopter crash that killed 9

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे