नामीबिया का टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला
By भाषा | Updated: October 20, 2021 15:32 IST2021-10-20T15:32:28+5:302021-10-20T15:32:28+5:30

नामीबिया का टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला
अबुधाबी, 20 अक्टूबर नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरासमुस ने टी20 विश्व कप के पहले दौर के ग्रुप ए मैच में बुधवार को यहां टॉस जीतकर नीदरलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया।
नामीबिया ने अपनी अंतिम एकादश में एक बदलाव करके पिक्की या फ्रांस की जगह माइकल वान लिंगेन को रखा है।
नीदरलैंड ने दो बदलाव किये हैं। उसने बेन कूपर और ब्रैंडन ग्लोवर के स्थान पर स्टीफन माइबर्ग और टिम वान डर गुगटेन को अंतिम एकादश में रखा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।