मार्सेली ने यूरोपा लीग में जगह बनाने का दावा मजबूत किया
By भाषा | Updated: April 24, 2021 10:13 IST2021-04-24T10:13:39+5:302021-04-24T10:13:39+5:30

मार्सेली ने यूरोपा लीग में जगह बनाने का दावा मजबूत किया
पेरिस, 24 अप्रैल (एपी) दिमित्री पायेट के दो गोल की मदद से मार्सेली ने नये कोच जार्ज सम्पोली की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में रीम्स को 3-1 से हराया।
मार्सेली की यह पिछले सात मैचों में पांचवीं जीत है जिससे वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। वह लेन्स से दो अंक आगे हो गया है। पांचवें स्थान पर पहुंचने से मार्सेली ने यूरोपा लीग के लिये क्वालीफाई करने का दावा भी मजबूत कर दिया है।
रीम्स के फारवर्ड नथानेल मबाकु ने 38वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलायी लेकिन पायेट ने 41वें मिनट में अर्कादिज मिलिक के पास पर बराबरी का गोल कर दिया।
मिलिक ने मध्यांतर से ठीक पहले मार्सेली को बढ़त दिला दी। पायेट ने 76वें मिनट में मैच में अपना दूसरा और सत्र का सातवां गोल करके मार्सेली की जीत सुनिश्चित की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।