मनिका और शरत विश्व टेटे चैम्पियनशिप एकल स्पर्धा से बाहर, साथियान दूसरे दौर में

By भाषा | Published: November 24, 2021 09:44 PM2021-11-24T21:44:46+5:302021-11-24T21:44:46+5:30

Manika and Sharath out of World Tete Championship singles event, Sathiyan in second round | मनिका और शरत विश्व टेटे चैम्पियनशिप एकल स्पर्धा से बाहर, साथियान दूसरे दौर में

मनिका और शरत विश्व टेटे चैम्पियनशिप एकल स्पर्धा से बाहर, साथियान दूसरे दौर में

ह्यूस्टन (अमेरिका), 24 नवंबर भारत की स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा बुधवार को यहां विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप की महिला एकल स्पर्धा के पहले दौर में हार गयीं जबकि साथियान ज्ञानशेखरन ने पुरूष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

एक अन्य शीर्ष भारतीय खिलाड़ी शरत कमल भी पुरूष एकल स्पर्धा के पहले दौर में बाहर हो गये जबकि अयहिका मुखर्जी महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहीं।

साथियान पुरूष एकल के पहले दौर में जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय रहे।

देश की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की महिला खिलाड़ी मनिका को ब्राजील की ब्रूना ताकाहाशी से 3-4 (11-5, 15-13, 8-11, 4-11, 6-11, 11-4, 7-11) से हार मिली।

हमवतन सुतिर्था मुखर्जी और मधुरिका पाटकर को क्रमश: दक्षिण कोरिया की चोई हयोजू (11-8, 4-11, 5-11, 0-11, 4-11) और जापान की साकी शिबाता (7-11, 4-11, 3-11, 8-11) से पराजय झेलनी पड़ी।

अहयिका मुखर्जी महिला एकल में शुरूआती दौर में जीत दर्ज करने वाली एकमात्र भारतीय रहीं। उन्होंने मिस्र की फराह अब्देल अजीज को 4-2 (11-7, 14-16, 8-11, 11-6, 11-9, 11-6) से हराया।

अब राउंड 64 में उनका सामना जापान की हिना हयाता से होगा जो इस समय दुनिया की 18वें नंबर की खिलाड़ी हैं।

मनिका और साथियान की मिश्रित युगल जोड़ी को राउंड 64 में बाई मिली है। मनिका और अर्चना कामत को महिला युगल स्पर्धा के पहले दौर में बाई मिली।

तोक्यो ओलंपियन साथियान ने पुरूष एकल के पहले दौर में यूक्रेन के यारोस्लाव जमुडेंको को 4-0 (11-2, 11-9, 11-4, 11-3) से हराया और अब उनका सामना राउंड 64 में रूस के टेबल टेनिस महासंघ के व्लादीमीर सिडोरेंको से होगा।

अन्य तीन भारतीय पुरूष एकल खिलाड़ी - शरत कमल, एंथोनी अमलराज और हरमीत देसाई - पहले दौर के मैच गंवा बैठे।

चार बार के ओलंपियन शरत कमल को बेल्जियम के सेड्रिक नुटिंक से 1-4 (11-9, 5-11, 6-11, 7-11, 9-11) से हार का सामना करना पड़ा जबकि हरमीत को जर्मनी के बेनेडिक्ट डुडा से 0-4 (9-11, 7-11, 7-11, 4-11) से पराजय मिली।

अमलराज को नाईजीरिया के बोडे अबियोडुन से 3-4 (6-11, 11-5, 11-5, 8-11, 12-10, 9-11, 6-11) से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

शरत कमल मिश्रित युगल में अब भी बने हुए, उन्होंने और अर्चना कामत ने सामी खेरोफ और कातिया केसाकी की अल्जीरियाई जोड़ी को 3-0 (11-7, 11-6, 11-7) से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

शरत कमल ने पुरूष युगल में साथियान के साथ जोड़ी बनायी है और दोनों को पहले दौर में बाई मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manika and Sharath out of World Tete Championship singles event, Sathiyan in second round

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे