Premier League: मैनचेस्टर सिटी लगातार तीसरी बार बनी चैम्पियन, पिछले छह सीजन में पांचवीं बार जीता खिताब
By आजाद खान | Published: May 21, 2023 07:25 AM2023-05-21T07:25:51+5:302023-05-21T07:59:17+5:30
बता दें कि आर्सेनल एक मात्र ऐसी टीम थी जो अपनी पकड़ मैनचेस्टर सिटी पर बनाए रख सकती थी लेकिन वे ऐसा करने में असफल रहे। हालांकि मैनचेस्टर सिटी को अभी तीन मैच और खेलने है लेकिन अब उसकी कोई जरूरत नहीं है।
Premier League: मैनचेस्टर सिटी ने लगातार तीसरी बार और छह साल में पांचवीं बार प्रीमियर लीग जीत ली है। वे इस सीजन में इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ टीम के रुप में निकल कर सामने आए हैं। बता दें कि मैनचेस्टर सिटी ने लीग इसलिए जीता है क्योंकि आर्सेनल नॉटिंघम फ़ॉरेस्ट से हार गया है। मैनचेस्टर सिटी ने नॉटिंघम फॉरेस्ट में दूसरे स्थान पर रहे आर्सेनल को 1-0 से हरा दिया है और इसे के जरिए इस लीग पर कब्जा किया है। मैनचेस्टर सिटी की तरफ से ताइवो अवोनियी ने विजयी गोल दागा था जिससे वे लीग को जीत लिया था।
गौर करने वाली बात यह है कि आर्सेनल एक मात्र ऐसी टीम थी जो अपनी पकड़ मैनचेस्टर सिटी पर बनाए रख सकती थी लेकिन वे ऐसा करने में असफल रहे। हालांकि मैनचेस्टर सिटी को अभी तीन मैच और खेलने है लेकिन अब उसकी कोई जरूरत नहीं है। पेप गॉर्डिओला की टीम एफए कप फानइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड और अगले महीने चैंपिंयंस लीग फाइनल में इंटर मिलान के साथ मैच खेलेगी।
5वीं बार जीता टाइटल
मैनचेस्टर सिटी ने प्रीमियर लीग का टाइटल पांचवीं बार अपने नाम किया है। सिटी ने छह सीजन में पांच बार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। बता दें कि फरवरी से सिटी का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने आर्सेनल को दो बार हराया और अपने पिछले 14 मैचों में से 13 जीते है।
उधर फाइनल हफ्ते की अगर बात करे तो लगातार 11 जीत के साथ आर्सेनल का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। ऐसे में यह लग रहा था कि 2003-04 के बाद आर्सेनल टाइटल को फिर से कब्जा कर लेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मैनचेस्टर सिटी ने पूरा खेल बिगाड़ दिया।
ऐसे रहा प्वाइंट टेबल
चैंपियन- मैनचेस्टर सिटी
2 नंबर पर आर्सेनल
3 नंबर पर न्यूकैस्टल
4 नंबर पर मैनचेस्टर यूनाइटेड
5 नंबर पर लिवरपूल
6 नंबर पर ब्रिघटन
7 नंबर पर एस्टन विला
8 नंबर पर टोटेनहम
9 नंबर पर ब्रेंटफोर्ड
10 नंबर पर फुलहाम