मैनचेस्टर सिटी और टोटैनहैम जीते

By भाषा | Published: April 22, 2021 10:42 AM2021-04-22T10:42:35+5:302021-04-22T10:42:35+5:30

Manchester City and Tottenham win | मैनचेस्टर सिटी और टोटैनहैम जीते

मैनचेस्टर सिटी और टोटैनहैम जीते

लंदन, 22 अप्रैल मैनचेस्टर सिटी और टोटैनहैम दोनों ने वापसी करके इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों को 2-1 के समान अंतर से हराकर दोनों टीमों के बीच रविवार को होने वाले इंग्लिश लीग कप फाइनल से पहले मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की।

सिटी ने 20वें सेकेंड में ही गोल गंवा दिया था लेकिन इसके बाद उसने शानदार वापसी की और एस्टन विला को 2—1 से हराया। इस जीत से उसने अपने तीसरे खिताब की तरफ मजबूत कदम भी बढ़ाये। सिटी ने शीर्ष पर 11 अंक की बढ़त बना ली है और उसे खिताब जीतने के लिये अगले पांच मैचों में केवल आठ अंक चाहि​ए।

टोटैनहैम ने 90वें मि​नट में मिली पेनल्टी के दम पर साउथम्पटन को 2—1 से हराया। इस जीत से उसने चैंपियन्स लीग के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीदें कायम रखी। अब वह चौथे स्थान पर काबिज चेल्सी से केवल दो अंक पीछे है। टोटैनहैम अभी छठे स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manchester City and Tottenham win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे