लीवरपूल को मिडजिलैंड ने ड्रॉ पर रोका
By भाषा | Updated: December 10, 2020 09:52 IST2020-12-10T09:52:29+5:302020-12-10T09:52:29+5:30

लीवरपूल को मिडजिलैंड ने ड्रॉ पर रोका
हरनिंग (जर्मनी) , 10 दिसंबर (एपी) लीवरपूल ने चैम्पियंस लीग के इतिहास में अपना सबसे तेज गोल दागा लेकिन आखिरी ग्रुप मैच में नयी टीम एफसी मिडजिलैंड ने उसे 1 . 1 से ड्रॉ पर रोक दिया ।
मोहम्मद सालाह ने 55वें सेकंड में ही पहला गोल कर दिया और वह चैम्पियंस लीग में लीवरपूल के लिये सर्वाधिक गोल करने वाले फुटबॉलर बन गए । उनका यह लीग में 22वां गोल था जो स्टीवन गेरार्ड से एक अधिक है ।
ग्रुप डी के विजेता के तौर पर अगले दौर में पहुंच चुकी लीवरपूल ने कई खिलाड़ियों को आराम दिया था हालांकि सालाह ने पूरा मैच खेला ।
मिडजिलैंड के लिये अलेक्जेंडर स्कोल्ज ने दूसरे हाफ में बराबरी का गोल किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।