भारत के अनिर्बान लाहिड़ी ने नार्दर्न ट्रस्ट गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर में दो अंडर 69 का स्कोर करके कट में प्रवेश कर लिया । उनका स्कोर चार अंडर रहा और वह संयुक्त 36वें स्थान पर हैं जबकि कल वह संयुक्त 15वें स्थान पर थे । लाहिड़ी को अगला प्लेआफ यानी बीएमडब्ल्यू चैम्पियनशिप खेलने के लिये दसवें स्थान के आसपास रहना होगा । वह अभी शीर्ष दस से चार स्ट्रोक्स पीछे है । स्पेन के जोन राहम उनसे आठ स्ट्रोक आगे शीर्ष पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।