ओलंपिक में नहीं खेलेंगे कीशवान, पेशेवर मुक्केबाजी में लेंगे भाग
By भाषा | Updated: February 2, 2021 09:55 IST2021-02-02T09:55:35+5:302021-02-02T09:55:35+5:30

ओलंपिक में नहीं खेलेंगे कीशवान, पेशेवर मुक्केबाजी में लेंगे भाग
वाशिंगटन, दो फरवरी (एपी) युवा मुक्केबाज कीशवान डेविस ने ओलंपिक में भाग लेने के बजाय पेशेवर मुक्केबाजी में हाथ आजमाने का फैसला किया है जिससे अमेरिका की तोक्यो ओलंपिक की उम्मीदों को भी झटका लगा है।
कीशवान 27 फरवरी को फ्लोरिडा में पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण करेंगे।
अमेरिका को उम्मीद थी कि कीशवान ओलंपिक मुक्केबाजी में पिछले 17 साल से चल रहे स्वर्ण पदक के उसके इंतजार को खत्म करने में सफल रहेंगे लेकिन लाइटवेट के इस मुक्केबाज ने इसके बजाय पेशेवर बनने को प्राथमिकता दी।
डेविस ने पहले ओलंपिक में भाग लेने का निर्णय किया था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस खेल प्रतियोगिता के एक साल तक स्थगित होने के बाद हाल के महीनों में उन्होंने अपना मन बदल दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।