लोकाटेली के गोल से युवेंटस ने टोरिनो को 1-0 से हराया

By भाषा | Updated: October 3, 2021 10:39 IST2021-10-03T10:39:50+5:302021-10-03T10:39:50+5:30

Juventus beat Torino 1-0 with Locatelli goal | लोकाटेली के गोल से युवेंटस ने टोरिनो को 1-0 से हराया

लोकाटेली के गोल से युवेंटस ने टोरिनो को 1-0 से हराया

मिलान, तीन अक्टूबर (एपी) मैनुएल लोकाटेली के अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से युवेंटस ने इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए के मैच में टोरिनो को 1-0 से हराया।

मैच जब गोलरहित बराबरी की तरफ बढ़ रहा था तब लोकाटेली ने 86वें मिनट में यह महत्वपूर्ण गोल किया। युवेंटस की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 11 अंक के साथ तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गया है।

इस बीच मैाजूदा चैंपियन इंटर मिलान ने सासुओलो को 2-1 से हराकर नैपोली के बाद दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। नैपोली के छह मैचों में 18 और इंटर मिलान के सात मैचों में 17 अंक हैं।

सासुओलो की तरफ से डोमेनिको बेर्राडी ने 22वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया। एडिन जेका ने मैदान पर उतरने के तुरंत बाद 58वें मिनट में इंटर की तरफ से बराबरी का गोल किया जबकि लॉटेरो मार्टिनेज ने 78वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

एक अन्य मैच में सालेरनिटाना ने जेनोवा को 1-0 से हराकर सेरी ए में 22 साल में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस टीम ने 22 साल बाद शीर्ष डिवीजन में वापसी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Juventus beat Torino 1-0 with Locatelli goal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे