जापान ने विश्व कप क्वालीफायर में मंगोलिया को 14-0 से रौंदा

By भाषा | Updated: March 31, 2021 10:37 IST2021-03-31T10:37:50+5:302021-03-31T10:37:50+5:30

Japan thrashed Mongolia 14–0 in World Cup qualifiers | जापान ने विश्व कप क्वालीफायर में मंगोलिया को 14-0 से रौंदा

जापान ने विश्व कप क्वालीफायर में मंगोलिया को 14-0 से रौंदा

तोक्यो, 31 मार्च (एपी) जापान ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग मुकाबले में मंगोलिया को 14-0 से करारी शिकस्त दी जो उसकी दूसरे चरण में पांचवीं जीत है।

जापानी टीम ने पहले हॉफ में पांच गोल किये और दूसरे हॉफ में नौ गोल दागे। वह ग्रुप एफ में 15 अंकों के साथ शीर्ष पर है। जून में म्यांमा पर जीत से उसका ग्रुप में शीर्ष स्थान और एशियाई क्वालीफाईंग के तीसरे चरण में जगह सुरक्षित हो जाएगी।

ग्रुप चरण के आठ विजेता और दूसरे स्थान की चार सर्वश्रेष्ठ टीमें अगले चरण में जगह बनाएंगी जो सितंबर में शुरू होगा।

जापान की तरफ से युया ओसाको ने हैट्रिक बनायी जबकि शो इनागाकी, जुनया इटो और क्योगो फुरुहाशी ने दो-दो गोल किये। ताकुमी मिनामिनो, दाइची कमादा, हिदेमासा मोरिता और ताकुमा असानो ने भी गोल दागे। एक आत्मघाती गोल भी हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan thrashed Mongolia 14–0 in World Cup qualifiers

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे