जमशेदपुर को पांच मैचों के बाद मिली जीत, छठे स्थान पर पहुंचा

By भाषा | Updated: February 1, 2021 22:26 IST2021-02-01T22:26:40+5:302021-02-01T22:26:40+5:30

Jamshedpur wins after five matches, reaches sixth place | जमशेदपुर को पांच मैचों के बाद मिली जीत, छठे स्थान पर पहुंचा

जमशेदपुर को पांच मैचों के बाद मिली जीत, छठे स्थान पर पहुंचा

बम्बोलिम, एक फरवरी मोहम्मद मोबाशिर रहमान के गोल के दम पर जमशेदपुर एफसी ने जीत की पटरी पर लौटते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र में सोमवार को यहां के जीएमसी स्टेडियम में ओडिशा एफसी को 1-0 से हराया।

जमशेदपुर को यह जीत पांच मैचों के बाद मिली है, जिससे प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें बरकरार है। टीम की 15 मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह 18 अंकों के साथ तालिका में आठवें से छठे नंबर पर पहुंच गई है। ओडिशा को 14 मैचों में आठवीं शिकस्त झेलनी पड़ी है। टीम आठ अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे 11वें नंबर पर है। उसके खाते में एक जीत और पांच ड्रॉ है।

मैच का इकलौता गोल 41वें मिनट में मोहम्मद मोबाशिर ने बायें कार्नर से किया और जमशेदपुर को 1-0 की बढ़त दिला दी। ओडिशा को मैच के 88वें मिनट में बराबरी करने का अच्छा मौका मिला था लेकिन फ्रीकिक पर पॉल गोल करने से चूक गये। उनका शॉट सीधे गोलकीपर के हाथ में चला गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jamshedpur wins after five matches, reaches sixth place

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे