आईएसएसएफ ने पवन सिंह को निशानेबाजी में योगदान के लिये सम्मानित किया

By भाषा | Updated: March 31, 2021 16:19 IST2021-03-31T16:19:58+5:302021-03-31T16:19:58+5:30

ISSF honored Pawan Singh for his contribution in shooting | आईएसएसएफ ने पवन सिंह को निशानेबाजी में योगदान के लिये सम्मानित किया

आईएसएसएफ ने पवन सिंह को निशानेबाजी में योगदान के लिये सम्मानित किया

पुणे, 31 मार्च भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के संयुक्त महासचिव पवन सिंह को खेल की वैश्विक संचालन संस्था द्वारा निशानेबाजी में उनके योगदान के लिये स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

सिंह हाल में दिल्ली में समाप्त हुए विश्व कप में टूर्नामेंट मैनेजर थे। बुधवार को यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने खेल के प्रति उनकी सेवाओं के लिये उन्हें स्वर्ण पदक प्रदान किया।

कोविड-19 महामारी के बाद यह विश्व कप भारत में ओलंपिक खेल की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता थी।

आईएसएसएफ ने सिंह को तीसरी बार पदक प्रदान किया है, उन्हें इससे पहले 2016 में रियो डि जिनेरियो खेलों से पहले बहुत कम नोटिस में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर आयोजन में उनके शानदार काम के लिये कांस्य पदक दिया गया था। उन्हें 2017 में रजत पदक से सम्मानित किया गया था।

सिंह ने कहा, ‘‘मैं महासंघ में अपने साथियों और एनआरएआई अध्यक्ष रनिंदर सिंह के साथ साथ भारतीय खेल प्राधिकरण में अधिकारियों का शुक्रिया करता हूं जिन्होंने मुझे हर संभव सहयोग दिया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब मेरा अगला लक्ष्य तोक्यो ओलंपिक में बतौर ज्यूरी भाग लेना है, जो मेरा सपना है और मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ करने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ISSF honored Pawan Singh for his contribution in shooting

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे