भारतीय महिला ट्रैप टीम को आईएसएसएफ विश्व कप में रजत पदक
By भाषा | Updated: March 4, 2021 22:33 IST2021-03-04T22:33:49+5:302021-03-04T22:33:49+5:30

भारतीय महिला ट्रैप टीम को आईएसएसएफ विश्व कप में रजत पदक
नयी दिल्ली, चार मार्च कीर्ति गुप्ता, मनीषा कीर और राजेश्वरी कुमारी की भारत की महिला ट्रैप निशानेबाजी टीम को काहिरा में आईएसएसएफ विश्व कप के अंतिम दिन रूस के खिलाफ 4-6 की शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
गुरुवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में भारतीय टीम ने जोर वापसी करते हुए 0-4 से पिछड़ने के बाद मुकाबला 4-4 से बराबर कराया। भारतीय तिकड़ी हालांकि प्रत्येक टीम के 15 शॉट की अंतिम सीरीज में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी और उसे रजत पदक मिला।
इस रजत पदक के साथ भारत ने टूर्नामेंट का अंत दो पदक के साथ किया। इससे पहले पुरुष स्कीट टीम ने कांस्य पदक जीता था।
कीर्ति, मनीषा और रजेश्वरी ने कुल 444 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाई। रूस की टीम क्वालीफाइंग राउंड में सर्वाधिक 463 अंक के साथ स्वर्ण पदक के मुकाबले में खेलने उतरी। क्वालीफाइंग में 25 शॉट के सात दौर हुए जिसमें से पांच एक दिन पहले खेले गए।
गुरुवार को तीनों भारतीय महिला निशानेबाजों ने अंतिम दो क्वालीफाइंग दौर में 20 या इससे अधिक का स्कोर बनाया। मनीषा 175 में से 158 अंक के साथ क्वालीफाइंग में शीर्ष भारतीय निशानेबाज रहीं।
पुरुष ट्रैप टीम हालांकि पदक के मुकाबले में जगह नहीं बना सकी। भारतीय टीम 469 अंक के साथ 11 टीमों में छठे स्थान पर रही।
रूस और क्रोएशिया ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाई जबकि मिस्र और स्लोविया के बीच कांस्य पदक का मुकाबला हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।