भारतीय महिला तीरंदाजी टीम के पास ओलंपिक कोटा हासिल करने का आखिरी मौका, जानिए कब खेला जाएगा क्वालीफायर

By भाषा | Published: May 9, 2020 09:45 PM2020-05-09T21:45:48+5:302020-05-09T21:45:48+5:30

Indian women’s archery team to get final chance at Olympic quota in June next year | भारतीय महिला तीरंदाजी टीम के पास ओलंपिक कोटा हासिल करने का आखिरी मौका, जानिए कब खेला जाएगा क्वालीफायर

भारतीय महिला तीरंदाजी टीम के पास ओलंपिक कोटा हासिल करने का आखिरी मौका, जानिए कब खेला जाएगा क्वालीफायर

भारतीय महिला तीरंदाजी टीम के पास टोक्यो ओलंपिक का पूरा कोटा हासिल करने का आखिरी मौका होगा जब अगले साल जून में पेरिस में विश्व कप का आखिरी चरण खेला जायेगा।

भारत ने अभी तक पुरुष वर्ग में पूर्ण कोटा और महिला वर्ग में एक व्यक्तिगत स्पर्धा का कोटा हासिल किया है।

कोरोना वायरा महामारी के कारण ओलंपिक एक साल के लिये स्थगित कर दिये गए हैं। आखिरी क्वालीफायर इसी साल होना था लेकिन अब अगले साल होगा।

राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों को एक जून 2021 से पहले अपने कोटा स्थानों की जानकारी देनी है, जिनके फाइनल क्वालीफायर बाकी है, उनकी जानकारी दो जुलाई 2021 को देनी होगी। ओलंपिक खेलों में भागीदारी के लिये समय सीमा अगले साल पांच जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

Web Title: Indian women’s archery team to get final chance at Olympic quota in June next year

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे