बारिश से प्रभावित तीसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
By भाषा | Updated: July 3, 2021 16:45 IST2021-07-03T16:45:30+5:302021-07-03T16:45:30+5:30

बारिश से प्रभावित तीसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
वारसेस्टर, तीन जुलाई भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को यहां तीसरे एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
बारिश और मैदान गीला होने के कारण मैच शुरू होने में विलंब हुआ और अब यह 47-47 ओवर का मुकाबला होगा।
दोनों टीमों ने अंतिम 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
इंग्लैंड की महिला टीम ने शुरूआती दो मैच जीतकर श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।