भारत की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम विश्व चैंपियनशिप में सातवें स्थान पर रही

By भाषा | Published: September 30, 2019 11:26 AM2019-09-30T11:26:15+5:302019-09-30T11:26:15+5:30

भारतीय टीम ने पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान तीन मिनट 15.71 सेकेंड का समय लिया था।

india mixed relay team finished at seventh in world championships | भारत की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम विश्व चैंपियनशिप में सातवें स्थान पर रही

भारत की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम विश्व चैंपियनशिप में सातवें स्थान पर रही

दोहा, 30 सितंबर। भारत की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में सातवें स्थान पर रही। मोहम्मद अनस, वीके विसमया, जिस्ना मैथ्यू और टाम निर्मल नोह की टीम ने तीन मिनट 15.77 सेकेंड के समय के साथ रविवार को आठ टीमों के फाइनल में सातवें स्थान हासिल किया।

भारतीय टीम ने पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान तीन मिनट 15.71 सेकेंड का समय लिया था। अनस ने दौड़ की शुरुआत आठवीं लेन से की और दूसरे चरण की शुरुआत में विसमया अंतिम स्थान पर चल रही थी। तीसरे चरण में विसमया से बेटन लेते समय जिस्ना दूसरे देश की दूसरे चरण की धावक से टकरा गईं जिससे अहम समय का नुकसान हुआ।

भारतीय टीम हालांकि इस समय अंतिम स्थान पर थी। नोह ने अंतिम चरण में टीम को वापसी दिलाई, लेकिन भारत सिर्फ ब्राजील से आगे सातवें स्थान पर रहा। अमेरिका ने तीन मिनट 9.34 सेकेंड के विश्व रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।

इस प्रतियोगिता में पहली बार इस स्पर्धा को शामिल किया गया है। जमैका की टीम तीन मिनट 11.78 सेकेंड के साथ दूसरे, जबकि बहरीन की टीम तीन मिनट 11.82 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही। भारतीय टीम ने इससे पहले शनिवार को तीन मिनट 16.14 सेकेंड के समय के साथ अपनी हीट में तीसरे और कुल सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी और टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था।

Web Title: india mixed relay team finished at seventh in world championships

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे