Hockey World Cup: चिली ने विश्व कप में पहला गोल किया, न्यूजीलैंड ने 3-1 से हराया, तीन बार की चैम्पियन नीदरलैंड ने मलेशिया को 3-0 से दी मात

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 14, 2023 05:32 PM2023-01-14T17:32:42+5:302023-01-14T17:33:57+5:30

Hockey World Cup: अगले पूल मैच में सोमवार को नीदरलैंड का सामना न्यूजीलैंड से और मलेशिया का चिली से होगा।  नीदरलैंड बेहतर गोल औसत के आधार पर पूल में शीर्ष पर है जबकि न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है ।

Hockey World Cup New Zealand wins Pool C opener 3-1 despite Chile finding first WC goal Three-time champion Netherlands beat Malaysia 3-0 | Hockey World Cup: चिली ने विश्व कप में पहला गोल किया, न्यूजीलैंड ने 3-1 से हराया, तीन बार की चैम्पियन नीदरलैंड ने मलेशिया को 3-0 से दी मात

20 मिनट के भीतर 3-0 की बढ़त हासिल की। 

Highlightsचिली पर 3-1 से जीत हासिल की।20 मिनट के भीतर 3-0 की बढ़त हासिल की। चिली ने विश्व कप में पहली बार गोल किया।

Hockey World Cup: न्यूजीलैंड के लिए यह सही प्रदर्शन नहीं था, लेकिन फिर भी बाजी मार ली। न्यूजीलैंड ने शनिवार को बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एफआईएच विश्व कप में पूल सी के शुरुआती मैच में चिली पर 3-1 से जीत हासिल की। 20 मिनट के भीतर 3-0 की बढ़त हासिल की। 

चिली ने विश्व कप में पहली बार गोल किया। न्यूजीलैंड ने चिली के गोल की शुरुआत से ही अपनी धीमी पासिंग और मूवमेंट से जांच की। अगले पूल मैच में सोमवार को नीदरलैंड का सामना न्यूजीलैंड से और मलेशिया का चिली से होगा। नीदरलैंड बेहतर गोल औसत के आधार पर पूल में शीर्ष पर है जबकि न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है ।

तीन बार की चैम्पियन नीदरलैंड ने एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में अपने अभियान का जीत के साथ आगाज करते हुए शनिवार को मलेशिया को 3 . 0 से हराया जबकि न्यूजीलैंड ने चिली पर 3 . 1 से जीत दर्ज की । पूल सी के पहले मैच में न्यूजीलैंड के लिये सैम हिहा ने पहले दो क्वार्टर में दो फील्ड गोल (11वां और 18वां मिनट) दागे जबकि सैम लेन ने नौवें मिनट में पहला गोल किया था।

चिली के लिये एकमात्र गोल इग्नासियो कोंटार्डो ने 49वें मिनट में किया। दूसरे मैच में टी वान डैम ने 19वें मिनट में गोल करके दुनिया की तीसरे नंबर की टीम नीदरलैंड को बढत दिलाई। तीन बार की विश्व कप विजेता नीदरलैंड के लिये जिप जांसेन ने चार मिनट बार पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया। तेउन बेंस ने 46वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके स्कोर 3 . 0 कर दिया।

Web Title: Hockey World Cup New Zealand wins Pool C opener 3-1 despite Chile finding first WC goal Three-time champion Netherlands beat Malaysia 3-0

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे