Hockey World Cup 2023: क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम नीदरलैंड, हॉकी विश्व कप में सबसे बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड टूटा, चिली को 14-0 से हराया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 19, 2023 06:49 PM2023-01-19T18:49:31+5:302023-01-19T18:50:40+5:30

Hockey World Cup 2023: नीदरलैंड पूल सी में तीन मैचों में तीन जीत से नौ अंक लेकर शीर्ष पर रहा जबकि मलेशिया ने दो जीत से छह अंक जुटाकर दूसरा स्थान हासिल किया।

Hockey World Cup 2023 Netherlands first team qualified quarterfinals Beat Chile 14-0, Malaysia upset New Zealand 3-2 | Hockey World Cup 2023: क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम नीदरलैंड, हॉकी विश्व कप में सबसे बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड टूटा, चिली को 14-0 से हराया

विश्व कप मैच में सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की।

Highlightsविश्व कप मैच में सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की।सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इससे पहले दुनिया की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया के नाम था।नई दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका को 12-0 से मात दी थी।

Hockey World Cup 2023: तीन बार के चैंपियन टीम नीदरलैंड ने पदार्पण कर रहे चिली पर गुरुवार को यहां 14-0 की रिकॉर्ड जीत से एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप में सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि मलेशिया ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर उलटफेर करते हुए पूल सी में दूसरा स्थान हासिल किया।

नीदरलैंड पूल सी में तीन मैचों में तीन जीत से नौ अंक लेकर शीर्ष पर रहा जबकि मलेशिया ने दो जीत से छह अंक जुटाकर दूसरा स्थान हासिल किया। दिन के दूसरे मैच में दुनिया की तीसरे नंबर की टीम नीदरलैंड ने 23वीं रैंकिंग के खिलाफ इच्छानुसार गोल कर विश्व कप मैच में सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की।

हॉकी विश्व कप में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इससे पहले दुनिया की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया के नाम था जिसने नई दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका को 12-0 से मात दी थी। तीन बार विश्व कप जीत चुकी और पिछले दो चरण में उप विजेता रही नीदरलैंड ने 18 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये और छह को गोल में तब्दील किया।

चिली ने महज दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये। नीदरलैंड के लिये जिप जानसेन (छठे, 29वें, 34वें, 44वें मिनट) और कप्तान थियरी ब्रिंकमैन (25वें, 33वें, 58वें मिनट) ने हैट्रिक लगायी जबकि कोन बिजेन (40वें, 45वें मिनट) ने दो गोल दागे। डर्क डि विल्डर (22वें), थिस वान डैम (23वें), टेरांस पीटर्स (37वें), जस्टेन ब्लोक (42वें) और टेयून बेंस (48वें) ने टीम के लिये एक एक गोल किया।

जानसेन के चारों गोल पेनल्टी कॉर्नर से हुए। इससे पहले मलेशिया के स्टार खिलाड़ी फैजल सारी (आठवें, 56वें मिनट) ने दो जबकि राजी रहीम ने 42वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। इससे पूल सी के अन्य मैच में 11वें नंबर की मलेशिया ने नौंवे नंबर की न्यूजीलैंड को 3-2 से शिकस्त दी।

न्यूजीलैंड के लिये हेडन फिलिप्स ने 51वें और सैमन लैन ने 52वें मिनट में गोल किये। इससे टीम पूल सी में महज एक जीत दर्ज कर तीसरे स्थान पर रही। चिली कोई मैच नहीं जीत पायी। नीदरलैंड ने अंतिम आठ दौर के लिये सीधे क्वालीफाई किया। मलेशिया और न्यूजीलैंड क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिये ‘क्रॉसओवर’ मैच खेलेंगे।

चार पूल से शीर्ष टीमें सीधे अंतिम आठ में जगह बनायेंगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें बचे हुए चार स्थान भरने के लिये ‘क्रॉसओवर’ मैच खेलेंगी। चिली पांचवें से 16वें स्थान के लिये क्वालीफिकेशन मैच खेलेगी। 

Web Title: Hockey World Cup 2023 Netherlands first team qualified quarterfinals Beat Chile 14-0, Malaysia upset New Zealand 3-2

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे