Hockey India South Africa Tour: 26 सदस्यीय टीम का ऐलान, भारत का सामना फ्रांस, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका से, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान और उपकप्तान, देखें टीम लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 10, 2024 03:28 PM2024-01-10T15:28:26+5:302024-01-10T15:29:42+5:30

Hockey India South Africa Tour: हॉकी इंडिया ने 22 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में होने वाले चार देशों के टूर्नामेंट के लिये भारत की 26 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें जूनियर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है।

Hockey India South Africa Tour announces 26-member Indian men’s team India will face France, Netherlands and host South Africa, this player made captain, see team list | Hockey India South Africa Tour: 26 सदस्यीय टीम का ऐलान, भारत का सामना फ्रांस, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका से, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान और उपकप्तान, देखें टीम लिस्ट

file photo

Highlightsहार्दिक सिंह उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे।अनुभवी मिडफील्डर मनप्रीत सिंह की भी वापसी हुई है।गोलकीपिंग में पवन को कृशन पाठक और पी आर श्रीजेश के साथ मौका दिया गया है।

Hockey India South Africa Tour: हॉकी इंडिया ने बुधवार को केप टाउन दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाले चार देशों के दौरे के लिए 26 सदस्यीय भारतीय पुरुष टीम की घोषणा की। टूर्नामेंट में फ्रांस, नीदरलैंड, भारत और मेजबान दक्षिण अफ्रीका शामिल होंगे। भारतीय टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत सिंह करेंगे और एफआईएच प्लेयर ऑफ द ईयर विजेता हार्दिक सिंह उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे।

जूनियर भारतीय टीम के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले अराइजीत सिंह हुंडल और बॉबी सिंह धामी को टीम में शामिल किया गया है। मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि हम ओलंपिक वर्ष में दक्षिण अफ्रीका दौरे के साथ सीजन शुरू करने के लिए काफी उत्साहित हैं, जहां हम गुणवत्तापूर्ण टीमों के साथ खेलेंगे। दौरे पर निकलने से पहले हमारा SAI, बेंगलुरु में एक छोटा शिविर लगेगा।

भारतीय टीम 22 और 24 जनवरी को फ्रांस से (दोपहर 2.30 से), 26 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका से (रात 9. 30 से) और 28 जनवरी को नीदरलैंड से (दोपहर दो बजे से) खेलेगी। गोलकीपिंग में पवन को कृशन पाठक और पी आर श्रीजेश के साथ मौका दिया गया है। पिछले टूर्नामेंट से ब्रेक पर रहे अनुभवी मिडफील्डर मनप्रीत सिंह की भी वापसी हुई है।

दक्षिण अफ्रीका के लिए भारतीय टीम:

गोलकीपर: पी आर श्रीजेश, कृशन पाठक और पवन।

डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, सुमित, संजय, रबिचंद्र सिंह मोइरांगथम।

मिडफील्डर: विवेक सागर प्रसाद, नीलाकांता शर्मा, राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, विष्णुकांत सिंह, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह।

फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, गुरजंत सिंह, ललित उपाध्याय, आकाशदीप सिंह, अराइजीत सिंह हुंडल, बॉबी सिंह धामी ।

 

English summary :
Hockey India South Africa Tour announces 26-member Indian men’s team India will face France, Netherlands and host South Africa, this player made captain, see team list


Web Title: Hockey India South Africa Tour announces 26-member Indian men’s team India will face France, Netherlands and host South Africa, this player made captain, see team list

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे