गुजराती का सामना शतरंज विश्व कप क्वार्टर फाइनल में डुडा से
By भाषा | Updated: July 27, 2021 22:40 IST2021-07-27T22:40:17+5:302021-07-27T22:40:17+5:30

गुजराती का सामना शतरंज विश्व कप क्वार्टर फाइनल में डुडा से
सोच्चि, 27 जुलाई भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती का सामना फिडे शतरंज विश्वकप पुरूष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पोलैंड के जान किर्जीस्टोफ डुडा से होगा ।
डुडा ने टाइब्रेकर में रूस के अलेक्जेंडर ग्रिसचुक को 2.5 . 1.5 से हराया । वहीं गुजरााती ने अजरबैजान के वासिफ डुरारबेली को 1.5 . 0.5 से मात दी थी ।
गुजराती के 2726 ईएलओ रेटिंग अंक है जबकि डुडा के 2729 अंक हैं लिहाजा मुकाबला बराबरी का रहने की उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।