फीफा वर्ल्ड कप से पहले दमदार फॉर्म में लियोनेल मेसी, यूएई के खिलाफ अभ्यास मैच में अर्जेंटीना की 5-0 की जीत में दागा गोल

By भाषा | Published: November 17, 2022 11:23 AM2022-11-17T11:23:17+5:302022-11-17T11:28:03+5:30

फीफा वर्ल्ड कप का आगाज इसी हफ्ते से हो रहा है। विश्व कप से पहले अर्जेंटीना ने अपने आखिरी अभ्यास मैच में बुधवार को यूएई को 5-0 से हराया। अर्जेंटीना खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक है।

FIFA World Cup: Argentina beat UAE 5-0 in warm-up match with Lionel Messi goal | फीफा वर्ल्ड कप से पहले दमदार फॉर्म में लियोनेल मेसी, यूएई के खिलाफ अभ्यास मैच में अर्जेंटीना की 5-0 की जीत में दागा गोल

मेसी के गोल से अर्जेन्टीना ने विश्व कप अभ्यास मैच में यूएई को 5-0 से हराया (फाइल फोटो)

Highlightsफीफा वर्ल्ड कप से पहे अर्जेंटीना ने अपने अंतिम अभ्यास मैच में यूएई को 5-0 से हराया।इस अभ्यास मैच के दौरान लियोनेल मेसी पूरे समय मैदान पर रहे और इस दौरान गोल भी दागा।वर्ल्ड कप से पहले मेसी अर्जेन्टीना के लिए पिछले पांच मैच में 10 गोल कर चुके हैं।

अबुधाबी: स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी विश्व कप से पहले अर्जेन्टीना के अंतिम अभ्यास मैच के दौरान पूरे समय मैदान पर रहे और इस दौरान गोल भी दागा जिससे उनकी टीम ने यूएई को 5-0 से हरा दिया। खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल अर्जेन्टीना ने इसके साथ ही अपने अजेय क्रम को 36 मैच तक पहुंचा दिया।

मेसी ने मध्यांतर से पहले टीम की ओर से चौथा गोल दागा। इससे पहले उन्होंने जूलियन इवारेज की गोल करने में मदद भी की जिन्होंने 17वें मिनट में अर्जेन्टीना को बढ़त दिलाई। टीम की ओर से एंजेल डि मारिया ने दो गोल दागे जबकि जोकुन कोरिया ने एक गोल किया।

मेसी ने पिछले 5 मैच में दागे 10 गोल

मेसी अर्जेन्टीना के लिए पिछले पांच मैच में 10 गोल कर चुके हैं और उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय गोल की संख्या को 91 तक पहुंचाया। अर्जेन्टीना विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 22 नवंबर को ग्रुप सी में सऊदी अरब के खिलाफ करेगा। दूसरी तरफ जर्मनी ने पदार्पण कर रहे निकलास फल्करुग के गोल से मस्कट में ओमान को 1-0 से हराया।

पोलैंड ने वारसॉ में क्रिस्टोफ पियाटेक के अंतिम लम्हों में दागे गोल से चिली को 1-0 से हराया। इस मैच में स्टार खिलाड़ी रॉबर्ट लेवानदोवस्की नहीं खेले लेकिन उनके विश्व कप में 22 नवंबर को मैक्सिको के खिलाफ टीम के पहले मैच में खेलने की उम्मीद है।

मैक्सिको को अपने अंतिम अभ्यास मैच में स्पेन के गिरोना में स्वीडन के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी। क्रोएशिया ने रियाद में आंद्रेज क्रामारिक के गोल से सऊदी अरब को 1-0 से हराया।

 

 

 

 

Web Title: FIFA World Cup: Argentina beat UAE 5-0 in warm-up match with Lionel Messi goal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे