कोरोना का कहर: फिडे ने शतरंज ओलंपियाड 2021 तक किया स्थगित, विश्वनाथन आनंद, कोनेरू हम्पी को लेना था हिस्सा

By भाषा | Published: March 25, 2020 02:37 PM2020-03-25T14:37:01+5:302020-03-25T14:37:01+5:30

Chess Olympiad: फिडे ने कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए शतरंज ओलंपियाड को किया 2021 तक स्थगित करने का ऐलान, विश्वनाथन आनंद को लेना था हिस्सा

FIDE postpone Chess Olympiad 2020 due to coronavirus outbreak | कोरोना का कहर: फिडे ने शतरंज ओलंपियाड 2021 तक किया स्थगित, विश्वनाथन आनंद, कोनेरू हम्पी को लेना था हिस्सा

शतरंज ओलंपियाड 5 से 17 अगस्त तक आयोजित होना था

Highlightsफिडे शतरंज ओलंपियाड 5 से 17 अगस्त तक मॉस्को और खांति मेनसिस्क में होनी थीशतरंज ओलंपियाड में विश्वनाथन आनं और कोनेरू हम्पी को लेना था हिस्सा

चेन्नई:शतरंज की विश्व नियामक इकाई फिडे ने कोविड 19 के कारण पांच से 17 अगस्त तक मॉस्को में होने वाला ओलंपियाड 2021 तक स्थगित कर दिया है। फिडे ने एक बयान जारी करके कहा कि ओलंपियाड और फिडे कांग्रेस जो अगस्त में मॉस्को और खांति मेनसिस्क में होनी थी, अब उन्हीं जगहों पर 2021 में होगी।

बयान में कहा गया,‘‘शतरंज ओलंपियाड फिडे का काफी लोकप्रिय टूर्नामेंट है जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं जिनमें खिलाड़ी, कोच, अधिकारी और दर्शक शामिल है।’’

इसमें कहा गया,‘‘यह दुनिया भर में खेल को लोकप्रिय बनाने के लिये भी है। फिलहाल हम कोविड 19 महामारी और लोगों पर उसके प्रभाव से चिंतित हैं।’’ ओलंपियाडमें पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और कोनेरू हम्पी ओपन और महिला वर्गमें भारत की अगुवाई करने वाले थे। 

कोरोना वायरस का असर दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताओं पर पड़ा है और इसकी वजह से अब तक टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित करना पड़ा तो वहीं आईपीएल पर भी रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। इस घातक वायरस से अब तक दुनिया भर में 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 

Web Title: FIDE postpone Chess Olympiad 2020 due to coronavirus outbreak

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे