जीत के जश्न के बीच स्वदेश लौटी यूरो चैम्पियन इटली की टीम

By भाषा | Updated: July 12, 2021 18:13 IST2021-07-12T18:13:45+5:302021-07-12T18:13:45+5:30

Euro champion Italy team returned home amid victory celebration | जीत के जश्न के बीच स्वदेश लौटी यूरो चैम्पियन इटली की टीम

जीत के जश्न के बीच स्वदेश लौटी यूरो चैम्पियन इटली की टीम

रोम, 12 जुलाई (एपी) इंग्लैंड पर पेनल्टी शूटआउट में मिली शानदार जीत के बाद पूरी रात कोरोना प्रोटोकॉल को ताक पर रखकर जश्न मनाते, सड़कों पर हॉर्न बजाते और आतिशबाजी करते दर्शकों पर चढे जीत के खुमार के बीच यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियन इटली की टीम स्वदेश लौटी ।

कप्तान जियोर्जियो चियेलिनी ने रोम के लियोनार्दो दा विंची हवाई अड्डे से बाहर निकलने पर जीत का इशारा करते हुए हवा में हाथ उठाया तो कोच राबर्टो मंचिनी ने सिर पर ट्रॉफी रख ली । हवाई अड्डे के कर्मचारियों में भी जोश की कमी नहीं थी ।

इटली ने 2006 विश्व कप के बाद बड़ा खिताब जीता है ।

राष्ट्रपति सर्जियो मातारेल्ला और प्रधानमंत्री मारियो द्राघी बाद में टीम का आधिकारिक तौर पर स्वागत करेंगे । इस मौके पर टेनिस खिलाड़ी मात्तेओ बेरेत्तिनी भी होंगे जिन्होंने विम्बलडन फाइनल में पहुंचकर इतालवी खेलप्रेमियों को गौरवान्वित होने का एक और मौका दिया ।

बेरेत्तिनी को नोवाक जोकोविच ने फाइनल में हराया । उस मैच के बाद वह वेम्बले स्टेडियम पर यूरो फाइनल देखने पहुंचे जिसमें इटली ने पेनल्टी शूटआउट में 3 . 2 से जीत दर्ज की ।

कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित इटली के लिये इस जीत ने संजीवनी का काम किया है । देश के युवा खिलाड़ियों ने सुनहरे भविष्य की नींव रख दी है । लंबे समय से कोरोना के कारण परेशान देशवासियों को जश्न मनाने का मौका मिला तो वे पीछे नहीं हटे ।

फाइनल के लिये उरूग्वे से रोम आये डेनियल रिगिनो ने कहा ,‘‘ कोरोना की त्रासदी झेलने के बाद यह जीत देश के लिये किसी टॉनिक से कम नहीं । खुशी का मानो गुब्बारा फूट गया है ।’’

एशिया के बाहर इटली कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से था । यहां 127000 से अधिक मौतें हुई जो 27 देशों के यूरोपीय संघ में सर्वाधिक है ।

तीस वर्ष की मिशेला एस ने कहा ,‘‘ यह एक नयी शुरूआत का संकेत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Euro champion Italy team returned home amid victory celebration

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे