डस्टिन जॉनसन ने मास्टर्स टूर्नामेंट का खिताब जीता

By भाषा | Published: November 16, 2020 10:50 AM2020-11-16T10:50:22+5:302020-11-16T10:50:22+5:30

Dustin Johnson won the Masters tournament title | डस्टिन जॉनसन ने मास्टर्स टूर्नामेंट का खिताब जीता

डस्टिन जॉनसन ने मास्टर्स टूर्नामेंट का खिताब जीता

अगस्ता (अमेरिका), 16 नवंबर (एपी) डस्टिन जॉनसन ने अंतिम दौर में चार अंडर 68 के स्कोर के साथ रविवार को यहां मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

जॉनसन का कुल स्कोर 20 अंडर 268 रहा। उन्होंने 1997 में टाइगर वुड्स के बनाए रिकॉर्ड को दो शॉट से तोड़ा। जोर्डन स्पीथ ने भी 2015 में इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

जॉनसन ने पांच शॉट से जीत दर्ज की जो 1997 में वुड्स की रिकॉर्ड 12 शॉट से जीत के बाद सबसे बड़ी जीत है।

कोविड-19 महामारी के कारण इस टूर्नामेंट को अप्रैल से स्थगित करके नवंबर में आयोजित किया गया।

कैमरन स्मिथ ने अंतिम दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से कुल 15 अंडर का स्कोर बनाया और संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। सुंग जेई इम ने भी अंतिम दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से कुल 15 अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरा स्थान हासिल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dustin Johnson won the Masters tournament title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे