बारिश के कारण तीसरे सत्र का खेल धुला, भारत के एक विकेट पर 83 रन

By भाषा | Published: June 18, 2021 10:18 PM2021-06-18T22:18:03+5:302021-06-18T22:18:03+5:30

Due to rain, the third session was washed out, India's 83 runs for one wicket. | बारिश के कारण तीसरे सत्र का खेल धुला, भारत के एक विकेट पर 83 रन

बारिश के कारण तीसरे सत्र का खेल धुला, भारत के एक विकेट पर 83 रन

ब्रिस्टल, 18 जून भारत ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की नाबाद अर्धशतकीय पारी से इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के बारिश से प्रभावित तीसरे दिन शुक्रवार को यहां फॉलोऑन मिलने के बाद अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 83 रन बनाये।

बारिश ने दूसरे सत्र में खलल डाला और इसके कारण तीसरे सत्र का खेल नहीं हो सका।

शेफाली 11 चौकों से 55 रन बनाकर खेल रही हैं जबकि दूसरे छोर पर पदार्पण कर रही एक अन्य बल्लेबाज दीप्ति शर्मा 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

भारतीय महिला टीम सुबह के सत्र में पहली पारी में 231 रन पर सिमट गयी थी। इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी और भारत उससे 165 रन से पिछड़ रहा था जिससे मेजबानों ने उसे फॉलोऑन दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to rain, the third session was washed out, India's 83 runs for one wicket.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे