अपनी जन्मस्थली में अच्छा प्रदर्शन सपने के सच होने जैसा: एजाज पटेल

By भाषा | Updated: December 3, 2021 20:15 IST2021-12-03T20:15:56+5:302021-12-03T20:15:56+5:30

Doing well in your birthplace like a dream come true: Ejaz Patel | अपनी जन्मस्थली में अच्छा प्रदर्शन सपने के सच होने जैसा: एजाज पटेल

अपनी जन्मस्थली में अच्छा प्रदर्शन सपने के सच होने जैसा: एजाज पटेल

मुंबई, तीन दिसंबर मुंबई में जन्में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के दौरान शुक्रवार को सभी चार विकेट हासिल करने के बाद अपनी जन्म स्थली पर सपने साकार होने का लुत्फ उठा रहे हैं।

एजाज ने इस दौरान 29 ओवर में 73 रन खर्च चार विकेट झटके।

भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 221 रन बना लिये हैं।

एजाज ने दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ सपने इसी तरह साकार होते हैं। यहां आना और खेल के पहले दिन चार विकेट लेना काफी खास है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भाग्यशाली हूं कि चार विकेट ले सका और मुझे अपने गृहनगर में होने की खुशी है। वानखेड़े में यह प्रदर्शन मेरे लिए बेहद खास है।’’

भारत में पहली बार खेलते हुए 33 साल के पटेल ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट झटक कर मेजबान टीम को दबाव में डाल दिया

आठ साल की उम्र में न्यूजीलैंड जा बसे एजाज ने शुभमन गिल (44) को आउट कर पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी को तोड़ा। बायें हाथ के इस गेंदबाज ने इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजा।

भारतीय टीम हालांकि मयंक अग्रवाल की नाबाद 120 रन की पारी से वापसी करने में सफल रही।

एजाज ने कहा, ‘‘ अभी मेरा आधा काम ही हुआ है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम कल वापसी करें और बचे हुए छह विकेटों के लिए कड़ा संघर्ष करें। मैच इस समय बराबरी पर है। कल का दिन अहम होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘कानपुर के मुकाबले इस पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही है लेकिन इसके लिए सही दिशा और जगह पर गेंदबाजी करना जरूरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Doing well in your birthplace like a dream come true: Ejaz Patel

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे