CWG 2022: फाइनल में श्रीशंकर और याहिया, 8.05 m क्वालीफाइंग मार्क हासिल करने वाले अकेले एथलीट...

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 2, 2022 05:50 PM2022-08-02T17:50:28+5:302022-08-02T17:51:52+5:30

CWG 2022: भारत के राष्ट्रीय रिकार्डधारक मुरली श्रीशंकर ने मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेलों में अपने क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष पर रहकर जबकि और मोहम्मद अनीस याहिया ने आठवां स्थान हासिल करके पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

CWG 2022 Long jumpers Murali Sreeshankar 8-05 m, Muhammed Anees 7-49 m qualify final | CWG 2022: फाइनल में श्रीशंकर और याहिया, 8.05 m क्वालीफाइंग मार्क हासिल करने वाले अकेले एथलीट...

केरल का यह 23 वर्षीय एथलीट मुरली श्रीशंकर भारत की तरफ से पदक के प्रबल दावेदारों में शामिल है।

Highlights श्रीशंकर ने 8.05 मीटर छलांग लगाकर फाइनल में जगह बनाई।मोहम्मद अनीस याहिया ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।बहामास के लाखन नायरन ने 7.90 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई।

CWG 2022: भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया ने मंगलवार को बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपने-अपने ग्रुप के क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष तीन में पहुंचने के बाद पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई है।

ग्रुप ए क्वालिफिकेशन राउंड में श्रीशंकर ने अपने पहले प्रयास में 8.05 मीटर की छलांग लगाई। दूसरे स्थान पर बहामास के लाखन नायरन ने 7.90 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई। दक्षिण अफ्रीका के जोवन वैन वुरेन 7.87 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ तीसरे स्थान पर रहे। ग्रुप के शीर्ष आठ एथलीटों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

ग्रुप बी क्वालीफिकेशन राउंड में अनीस ने भी अच्छी शुरुआत की और अपने पहले प्रयास में 7.49 मीटर की छलांग लगाई। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 7.68 मीटर की छलांग लगाई और अपने तीसरे प्रयास में 7.49 मीटर की छलांग लगाते हुए 7.68 मीटर की छलांग लगाई।

वह गुयाना के इमानुएल आर्चीबाल्ड के बाद अपने समूह में तीसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने अपने पहले प्रयास में 7.83 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई थी। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के क्रिस्टोफर मित्रेवस्की थे, जिन्होंने 7.76 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई।

अनीस ने फाइनल में जगह बनाई और 8वें सर्वश्रेष्ठ जम्पर के रूप में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। कुल 12 एथलीटों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। केरल का यह 23 वर्षीय एथलीट मुरली श्रीशंकर भारत की तरफ से पदक के प्रबल दावेदारों में शामिल है। वह आठ मीटर के क्वालीफाइंग मार्क को हासिल करने वाले अकेले एथलीट रहे। उन्होंने आगे कोई प्रयास नहीं किया।

उनकी कूद में हालांकि हवा से भी मदद मिली। तब हवा की गति प्लस 2.7 मीटर प्रति सेकंड की थी। अमेरिका के यूजीन में हाल में संपन्न हुई विश्व चैंपियनशिप में सातवें स्थान पर रहने वाले श्रीशंकर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8.36 मीटर है। यह भारतीय एथलीट अपने शानदार प्रयास के बाद खुशी में अपने कोच और भारतीय दर्शकों के बीच पहुंच गया।

Web Title: CWG 2022 Long jumpers Murali Sreeshankar 8-05 m, Muhammed Anees 7-49 m qualify final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे