कोविड से संक्रमित होने के कारण मैच के बीच हटे क्रोएशियाई डिफेंडर विडा

By भाषा | Updated: November 12, 2020 17:49 IST2020-11-12T17:49:53+5:302020-11-12T17:49:53+5:30

Croatian defender Vida moved between matches due to being infected with Kovid | कोविड से संक्रमित होने के कारण मैच के बीच हटे क्रोएशियाई डिफेंडर विडा

कोविड से संक्रमित होने के कारण मैच के बीच हटे क्रोएशियाई डिफेंडर विडा

जगरेब (क्रोएशिया) 12 नवंबर (एपी) क्रोएशिया के डिफेंडर दोमागोइ विडा को तुर्की के खिलाफ मैत्री फुटबॉल मैच के दौरान मध्यांतर के समय पता चला कि कोराना वायरस के लिये उनका परीक्षण पॉजीटिव आया है जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अलग थलग कर दिया गया।

क्रोएशिया फुटबॉल महासंघ ने बताया कि 31 वर्षीय विडा अब पृथकवास पर हैं। बुधवार को खेले गये मैच में मध्यांतर के बाद उनकी जगह स्थानापन्न खिलाड़ी को उतारा गया।

तुर्की में मैच से तीन दिन पहले विडा का परीक्षण नेगेटिव आया था लेकिन स्वीडन के खिलाफ शनिवार को होने वाले नेशन्स लीग मैच से पूर्व क्रोएशियाई टीम का एक और परीक्षण किया गया जिसमें उनका परिणाम पॉजीटिव आया है।

महासंघ ने बयान में कहा, ‘‘क्रोएशियाई राष्ट्रीय टीम को पहला हाफ समाप्त होने के बाद चिकित्सा विभाग से एक संभावित पॉजीटिव परिणाम की जानकारी मिली। ’’

बयान में कहा गया है कि विडा इस्ताम्बुल में 10 दिन तक पृथकवास पर रहेंगे जबकि बाकी टीम स्वीडन के खिलाफ मैच की तैयारी करेगी।

क्रोएशिया के मीडिया ने ताजा तस्वीरें जारी की हैं जिनमें विडा अपने साथियों के गले लग रहे हैं। इनमें मिडफील्डर लुका मोड्रिच भी शामिल हैं। तुर्की मीडिया ने कुछ ऐसी तस्वीरें प्रकाशित की जिनमें मैच के दौरान विडा के संपर्क में आने वाले राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को दिखाया गया है।

इस मैच में क्रोएशिया ने अधिकतर रिजर्व खिलाड़ियों को उतारा था। तुर्की ने मैच 3-3 से ड्रा कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Croatian defender Vida moved between matches due to being infected with Kovid

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे