क्लब अल नस्र संग क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किया करार, जानें कितना है सालाना वेतन

By मनाली रस्तोगी | Published: December 31, 2022 10:58 AM2022-12-31T10:58:19+5:302022-12-31T11:15:30+5:30

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के अल नस्र के साथ 200 मिलियन यूरो से अधिक के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

Cristiano Ronaldo joins Saudi Arabian club Al Nassr pens contract worth over 200 million euros | क्लब अल नस्र संग क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किया करार, जानें कितना है सालाना वेतन

क्लब अल नस्र संग क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किया करार, जानें कितना है सालाना वेतन

Highlightsक्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अल नस्र के साथ 200 मिलियन यूरो से अधिक के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।रोनाल्डो ने जून 2025 तक के लिए ये करार किया है।कथित तौर पर इस करार के साथ रोनाल्डो दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

नई दिल्ली: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शुक्रवार को सऊदी अरब के अल नस्र के साथ करार किया। कथित तौर पर इस करार के साथ रोनाल्डो दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोनाल्डो ने जून 2025 तक के लिए ये करार किया है। अल नस्र ने वित्तीय सौदे का खुलासा नहीं किया, लेकिन रॉयटर्स के मुताबिक रोनाल्डो और क्लब के बीच 200 मिलियन यूरो (1700 करोड़ रुपये) का अनुबंध हुआ है। इस 37 वर्षीय फुटबॉल स्टार का यह करियर का अंतिम करार हो सकता है।

अल नस्र क्लब ने अब तक कुल नौ सऊदी अरब लीग खिताब जीते हैं। आखिरी बार क्लब ने साल 2019 में ये खिताब जीता था। वहीं, रोनाल्डो के साथ तस्वीर साझा करते हुए अल नस्र ने ट्वीट कर लिखा, "यह बनने वाले इतिहास से कहीं अधिक है। यह एक हस्ताक्षर है जो न केवल हमारे क्लब को और अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा बल्कि हमारे लीग, हमारे देश और आने वाली पीढ़ियों, लड़कों और लड़कियों को खुद का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने के लिए प्रेरित करेगा। आपका अपने नए घर में स्वागत है क्रिस्टियानो रोनाल्डो।"

रोनाल्डो एक साल के बाद गल्फ गए हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ तब दूरी बना ली जब उन्होंने कहा कि उन्हें क्लब द्वारा "विश्वासघात" महसूस हुआ और कोच एरिक टेन हैग के लिए कोई सम्मान नहीं है। जब रोनाल्डो विश्व कप में पुर्तगाल के साथ थे, तब मैनचेस्टर युनाइटेड क्लब ने अपना अनुबंध उनके साथ समाप्त कर दिया। रोनाल्डो ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने यूरोपीय फुटबॉल में वह सब हासिल किया जो मैं कर सकता था और मुझे लगता है कि एशिया में अपना अनुभव साझा करने का यह सही समय है।"

Web Title: Cristiano Ronaldo joins Saudi Arabian club Al Nassr pens contract worth over 200 million euros

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे