कोपा अमेरिका में कोविड-19 के मामले बढ़कर 166 हुए

By भाषा | Published: June 26, 2021 12:42 PM2021-06-26T12:42:43+5:302021-06-26T12:42:43+5:30

Covid-19 cases rise to 166 in Copa America | कोपा अमेरिका में कोविड-19 के मामले बढ़कर 166 हुए

कोपा अमेरिका में कोविड-19 के मामले बढ़कर 166 हुए

रियो डी जिनेरियो, 26 जून (एपी) दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ (कोनमेबोल) ने शुक्रवार को कहा कि ब्राजील में कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में कोविड-19 के 166 मामले सामने आये हैं।

सोमवार तक हुई जांच में आये मामले भी इसमें शामिल है जिस दिन फुटबॉल संस्था ने कहा था कि टूर्नामेंट से जुड़े 140 लोग संक्रमित पाये गये हैं।

कोनमेबोल ने कहा कि टूर्नामेंट से संबंधित 22,856 परीक्षण कराये गये हैं जिसमें से 0.7 प्रतिशत नतीजे कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं।

कोनमेबोल ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर संक्रमितों का पता लगाने का काम कर रहा है। कोरोना वायरस के कारण देश में 510,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

बयान में यह भी कहा गया कि इन पॉजिटिव मामलों में ज्यादातर बाहर से लिये गये कर्मियों के हैं जिनका टीकाकरण अभी होना बाकी था।

कोनमेबोल ने कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने के बाद से 17 खिलाड़ी पॉजिटिव पाये गये हैं जिसमें से 15 पृथकवास में रहने के बाद अपनी टीम के लिये उपलब्ध थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Covid-19 cases rise to 166 in Copa America

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे