भारतीय तीरंदाजी टीम कोरोना वायरस के कारण एशिया कप से हटी, निलंबन से वापसी के बाद खेलना था पहला टूर्नामेंट

By भाषा | Published: March 5, 2020 05:44 PM2020-03-05T17:44:15+5:302020-03-05T17:44:15+5:30

पांच महीने के निलंबन से वापसी के बाद भारतीय तीरंदाजी टीम का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होता।

Coronavirus: Indian archery team withdraws from Asia Cup in Bangkok | भारतीय तीरंदाजी टीम कोरोना वायरस के कारण एशिया कप से हटी, निलंबन से वापसी के बाद खेलना था पहला टूर्नामेंट

पहले चरण का टूर्नामेंट आठ से 15 मार्च तक थाईलैंड की राजधानी में खेला जाना है। (फाइल- फोटो)

Highlightsभारतीय तीरंदाजी संघ ने कोरोना वायरस के डर से एशिया कप विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट से अपनी टीम को हटाने का फैसला किया।सत्र का शुरुआती पहले चरण का टूर्नामेंट आठ से 15 मार्च तक थाईलैंड की राजधानी में खेला जाना है।

कोलकाता: भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने गुरूवार को कोरोना वायरस के डर से बैंकाक में आगामी एशिया कप विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट से अपनी टीम को हटाने का फैसला किया। सत्र का शुरुआती पहले चरण का टूर्नामेंट आठ से 15 मार्च तक थाईलैंड की राजधानी में खेला जाना है। पांच महीने के निलंबन से वापसी के बाद भारतीय तीरंदाजी टीम का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होता।

एएआई के सहायक सचिव गुंजन अबरोल ने विश्व तीरंदाजी महासचिव टॉम डिलेन को लिखा, ‘‘कोरोना वायरस के कारण मौजूदा चिंताजनक स्थिति की समीक्षा तथा साई व आईओसी, एएआई द्वारा जारी यात्रा संबंधित सलाह के बाद हम अपनी टीम के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हैं और इन मौजूदा परिस्थितियों में कोई जोखिम नहीं ले सकते।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘इसलिये टीम को सात से 15 मार्च तक बैंकाक में होने वाले एशिया कप पहले चरण के विश्व रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट से टीम को हटाने का फैसला किया जाता है।’’ उन्होंने साथ ही लिखा, ‘‘टीम की सात मार्च को रवानगी के सारे इंतजाम कर दिये गये थे लेकिन दुर्भाग्य से हमें अपनी इच्छा के विरूद्ध यह मुश्किल फैसले करने को बाध्य होना पड़ा।’’

विश्व तीरंदाजी अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन होगा, हालांकि थाईलैंड में कोरोना वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और जनवरी से अब तक वहां 45 से ज्यादा पाजीटिव मामले सामने आये हैं।

Web Title: Coronavirus: Indian archery team withdraws from Asia Cup in Bangkok

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे