CWG 2018: मेरठ के रवि ने शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज, पिता ने रिश्तेदारों से पैसे लेकर खरीदी थी एयर गन
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 8, 2018 14:04 IST2018-04-08T14:00:10+5:302018-04-08T14:04:22+5:30
उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले 29 साल के रवि को पहला एयर गन उनके पिता अजय कुमार ने दिया था।

Ravi Kumar wins Bronze in CWG 2018
ब्रिसबेन, 8 अप्रैल: भारतीय निशानेबाज रवि कुमार ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। रवि ने जारी राष्ट्रमंडल खेलों के चौथे दिन रविवार को 224.1 स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के डेन सैम्पसन ने 245 का स्कोर करके स्वर्ण पदक जीता जबकि बांग्लादेश के अब्दुल्ला हेल बाकी ने 244.7 के स्कोर के साथ रजत पदक हासिल किया। चार साल पहले ग्लासगो में रवि शूट आफ में मेडल से चूक गए थे ।
#RaviKumar of #TeamIndia crashes out of the #GC2018#GC2018Shooting 10m Air Rifle Men's Finals with a 🅑🅡🅞🅝🅩🅔 🥉win!#DeepakKumar was earlier eliminated at 6th and Ravi at 3rd! Ravi Kumar fell short of 20.9 to win 🥇, a Games Record by #DaneSampson of #TeamAUS#GreatEffortpic.twitter.com/71d9YVm0SC
— IOA - Team India (@ioaindia) April 8, 2018
10 मीटर एयर राइफल में भारत के दीपक कुमार 162 . 3 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहे। रवि ने मैक्सिको में आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीता था। रवि ने आखिरी प्रयास में 10. 3 स्कोर किया जो स्वर्ण या रजत शूट आफ के लिये काफी नहीं था लेकिन कांस्य उनके नाम रहा। (और पढ़ें- CWG 2018: शूटिंग में मनु भाकर ने गोल्ड, हिना सिद्धू ने सिल्वर पर लगाया निशाना)
रिश्तेदारों से पैसे लेकर पिता ने रवि के लिए खरीदी थी गन
उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले 29 साल के रवि को पहला एयर गन उनके पिता अजय कुमार ने दिया था। अजय खटौली के एक चीनी मील में सुपरवाइजर के तौर पर काम करते थे। बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दवा की दुकान खोली और अपने रिश्तेदारों से पैसे मांगकर रवि के लिए पहली एयर गन खरीदी। अपनी मां के मामा राजपाल सिंह और अजुर्न अवॉर्ड जीत चुके उनके बेटे विवेक सिंह से प्रेरण लेकर रवि ने 2007 में निशानेबाजी को अपना करियर बनाने का फैसला किया। (और पढ़ें- CWG 2018: रोचक है 16 साल की मनु भाकर का गोल्डन सफर, केवल दो साल पहले शुरू की थी शूटिंग)