CWG 2018: अमित और नमन तंवर सेमीफाइनल में, बॉक्सिंग में पक्के हुए भारत के तीन मेडल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 10, 2018 14:18 IST2018-04-10T14:14:59+5:302018-04-10T14:18:35+5:30

Commonwealth Games 2018: अमित फंघल और नमन तंवर ने किया सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई

Commonwealth Games 2018: Amit Panghal, Naman Tanwar enters in Semifinal, assures India 3rd Medal in boxing | CWG 2018: अमित और नमन तंवर सेमीफाइनल में, बॉक्सिंग में पक्के हुए भारत के तीन मेडल

अमित फंघल और नमन तंवर ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

नई दिल्ली, 10 अप्रैल: भारतीय बॉक्सर अमित फंघल और नमन तंवर ने सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए दो मेडल पक्के कर दिए हैं। अमित ने पुरुषों के 49 किलोग्राम कैटिगरी और नमन तंवर ने 91 किलोग्राम कैटिगरी में जीत हासिल करते हुए भारत के लिए दो मेडल तय कर दिए।

बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले चारों खिलाड़ियों को मेडल मिलता है। इसके साथ ही बॉक्सिंग में भारत के तीन मेडल पक्के हो गए हैं। इससे पहले महिला बॉक्सर मैरी कॉम रविवार को ही सेमीफाइनल में जगह बनाकर एक और मेडल पक्का कर चुकी है। अमित ने 49 किलोग्राम कैटिगरी में स्कॉटलैंड के अकील अहमद को 4-1 से हराया। वहीं नमन ने सामोआ के बॉक्सर फ्रैंक मासोए को 5-0 से रौंदते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

अमित ने भले ही ये मैच जीत लिया लेकिन उन्हें जीत के लिए शुरुआती चरण में काफी दिक्कतें आईं। पहले राउंड में दोनों ही बॉक्सरों ने अपना दमखम दिखाया। अमित के लिए अकील अहमद  का डिफेंस भेदना मुश्किल साबित हुआ और उनके ज्यादातर प्रहार उसके सिर पर लगे। (पढ़ें: CWG 2018: मैरी कॉम का मेडल पक्का, सेमीफाइनल में इस बॉक्सर से होगा मुकाबला)

हालांकि दूसरे राउंड में वापसी करते हुए अमित ने अपनी रणनीति बदली और विपक्षी बॉक्सर के डिफेंस को भेदने के लिए दूसरे ऐंगल से हमला बोला। तीसरे राउंड में अमित ने एक बार फिर से खुद को बेहतर साबित किया और मुकाबला अपने नाम कर लिया। वहीं नमन तंवर ने फ्रैंक के खिलाफ मुकाबले में पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा और जोरदार जीत हासिल की।

Web Title: Commonwealth Games 2018: Amit Panghal, Naman Tanwar enters in Semifinal, assures India 3rd Medal in boxing

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे