आइजोल एफसी के प्रशंसकों के लिए आई-लीग खिताब जीतने को लेकर प्रतिबद्ध: इमेका
By भाषा | Updated: November 12, 2020 18:09 IST2020-11-12T18:09:50+5:302020-11-12T18:09:50+5:30

आइजोल एफसी के प्रशंसकों के लिए आई-लीग खिताब जीतने को लेकर प्रतिबद्ध: इमेका
नयी दिल्ली, 12 नवंबर आइजोल एफसी के विदेशी खिलाड़ी प्रिंसवेल इमेका ने कहा कि आई-लीग के आगामी सत्र में उनकी टीम को स्टेडियम में प्रशंसकों की कमी खलेगी लेकिन इससे प्रशंसकों के लिए कप जीतने की उनकी ललक और अधिक बढ़ेगी।
कोविड-19 महामारी के कारण इस फुटबॉल टूर्नामेंट को घरेलू और विरोधी टीम के मैदान के प्रारूप के मुताबिक नहीं खेला जाएगा। सभी मैचों को कोलकाता के तीन स्थलों पर जैव-सुरक्षित (बायो-बबल) माहौल में खेला जाएगा।
नाइजीरिया के 28 साल के इस फुटबॉलर ने आई-लीग डॉट ओआरजी से कहा, ‘‘ आइजोल एफसी समर्थक क्लब की असली ताकत हैं और वे मैच के दौरान बहुत मुखर रहते हैं। वे आइजोल एफसी के 12वें खिलाड़ी की तरह हैं। ’’
पिछले सत्र में टिडिम रोड एथलेटिक्स यूनियन (टीआरएयू) फुटबॉल क्लब का प्रतिनिधित्व करने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ हमें दर्शक दीर्घा से ढोल की आवाज, दर्शकों की हौसला-अफजाई की कमी खलेगी। जाहिर है, हम थोड़े निराश हैं लेकिन उनके लिए ट्रॉफी जीतने के लिए दृढ़ संकल्प हैं।’’
आई-लीग का आगामी सत्र नौ जनवरी 2021 से शुरू होगा जहां आइजोल एफसी की टीम 2016-17 की सफलता को दोहराकर दूसरी बार चैम्पियन बनना चाहेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।