छत्तीसगढ़: मिट्टी धंसने से दो महिलाओं की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: February 1, 2021 22:44 IST2021-02-01T22:44:14+5:302021-02-01T22:44:14+5:30

Chhattisgarh: Two women killed, three injured due to mud sinking | छत्तीसगढ़: मिट्टी धंसने से दो महिलाओं की मौत, तीन घायल

छत्तीसगढ़: मिट्टी धंसने से दो महिलाओं की मौत, तीन घायल

रायगढ़, एक फरवरी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार को मिट्टी धंस जाने से उसके नीचे आकर दो महिलाओं की मौत हो गई और तीन अन्य महिलाएं घायल हो गईं।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घरघोड़ा पुलिस थानांतर्गत झरियापाली गांव में दोपहर के समय महिलाएं दैनिक घरेलू कामकाज के लिए मिट्टी लाने गई थीं जब यह हादसा हुआ।

अधिकारी ने कहा कि सीता राजपूत (30) और मुक्ता चौहान (45) नामक महिलाओं की मौत हो गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उनका शव मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला।

उन्होंने कहा कि तीन अन्य महिलाओं को चोट आई।

अधिकारी ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: Two women killed, three injured due to mud sinking

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे