कप्तान मैग्वायर ने दागा गोल, इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराया

By भाषा | Updated: November 13, 2020 10:01 IST2020-11-13T10:01:33+5:302020-11-13T10:01:33+5:30

Captain Magwire scored goal, England beat Ireland | कप्तान मैग्वायर ने दागा गोल, इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराया

कप्तान मैग्वायर ने दागा गोल, इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराया

लंदन, 13 नवंबर (एपी) इंग्लैंड ने हैरी मैग्वायर, जादोना सांचो और डोमिनिक क्लेवर्ट लेविन के गोल की मदद से आयरलैंड को मैत्री फुटबॉल मैच में 3-0 से शिकस्त दी।

वेम्बले स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले गये इस मैच में बोरुसिया डोर्टमंड की तरफ से खेलने वाले 17 वर्षीय मिडफील्डर जूड बेलिंगम ने दूसरे हाफ में स्थानापन्न के रूप में उतरकर इंग्लैंड की तरफ से पदार्पण भी किया।

हैरी केन को विश्राम देने के कारण मैग्वायर ने यूनान में एक कानूनी मामले में फंसने और टीम से बाहर किये जाने के बाद पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी की।

मैनचेस्टर यूनाईटेड के डिफेंडर ने 18वें मिनट में हैरी विंक्स के क्रास पर हेडर से इंग्लैंड की तरफ से अपना दूसरा गोल किया। उन्होंने अपना पहला गोल विश्व कप 2018 में किया था।

सांचो ने 31वें मिनट में बढ़त दोगुनी की जबकि क्लेवर्ट लेविन ने 56वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Captain Magwire scored goal, England beat Ireland

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे