दिल के दौरे के बाद सर्जरी के दौरान केर्न्स के पैरों में लकवा

By भाषा | Published: August 27, 2021 12:34 PM2021-08-27T12:34:38+5:302021-08-27T12:34:38+5:30

Cairns paralyzed during surgery after heart attack | दिल के दौरे के बाद सर्जरी के दौरान केर्न्स के पैरों में लकवा

दिल के दौरे के बाद सर्जरी के दौरान केर्न्स के पैरों में लकवा

न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला क्रिस केर्न्स को बचाने के लिये उनके दिल के आपरेशन के दौरान ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ के कारण उनके पैरों में लकवा मार गया है । केर्न्स कैनबरा लौट गए हैं लेकिन उनकी हालत गंभीर है । सिडनी में उनके दिल के आपरेशन के दौरान कई पेचीदगियां सामने आई । केर्न्स के वकील आरोन लॉयड ने शुक्रवार को स्टफ डॉट को डॉट एनजेड में जारी बयान में कहा ,‘‘ केर्न्स की जिंदगी बचाने के लिये दिल का आपरेशन किया गया जिसके दौरान वह स्पाइनल स्ट्रोक का शिकार हुए । इससे उनके पैरों में लकवा मार गया है । ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अब वह आस्ट्रेलिया में रीढ की हड्डी के विशेष अस्पताल में इलाज करायेंगे ।’’अपने जमाने के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से एक केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिये 62 टेस्ट, 215 वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cairns paralyzed during surgery after heart attack

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Canberra