बेटिस स्पेनिश लीग से यूरोपीय क्वालीफिकेशन के करीब पहुंचा
By भाषा | Updated: February 2, 2021 10:54 IST2021-02-02T10:54:43+5:302021-02-02T10:54:43+5:30

बेटिस स्पेनिश लीग से यूरोपीय क्वालीफिकेशन के करीब पहुंचा
मैड्रिड, दो फरवरी (एपी) बोर्जा इगलेसियास के 79वें मिनट में किये गये गोल के दम पर रीयाल बेटिस ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में ओसासुना को 1-0 से हराया जिससे वह यूरोपीय क्वालीफिकेशन के करीब भी पहुंच गया।
बेटिस की यह सात मैचों में छठी जीत है जिससे यह क्लब सातवें स्थान पर पहुंच गया है। वह सभी प्रतियोगिताओं में पिछले आठ मैचों से अजेय है।
इगलेसियास ने क्रिस्टियन टेलो के शानदार थ्रो पर यह गोल दागा जो पिछले दो मैचों में उनका तीसरा गोल है।
एटलेटिको मैड्रिड 50 अंक लेकर स्पेनिश लीग में शीर्ष पर है। उसने दूसरे नंबर पर काबिज बार्सिलोना और रीयाल मैड्रिड पर दस अंकों की बढ़त बना रखी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।