बबीता फोगाट ने की राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलने की मांग, कहा, 'खिलाड़ी के नाम पर रखा जाए'

By भाषा | Published: September 3, 2020 08:38 AM2020-09-03T08:38:49+5:302020-09-03T08:38:49+5:30

Rajiv Gandhi Khel Ratna Award: भारतीय पहलवान बबीता फोगाट ने देश में खेलों के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलते हुए इसे खिलाड़ियों के नाम पर रखने की मांग की है

Babita Phogat demands change in name of India's highest sporting honour Rajiv Gandhi Khel Ratna Award | बबीता फोगाट ने की राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलने की मांग, कहा, 'खिलाड़ी के नाम पर रखा जाए'

बबीता फोगाट ने की खेल रत्न को किसी खिलाड़ी के नाम पर रखने की मांग (Twitter)

Highlightsअगर खेल रत्न किसी प्रतिष्ठित खिलाड़ी के नाम पर होगा, तो अधिक गौरवांवित और प्रेरित महसूस करेंगे: बबीता फोगाटखेल रत्न का नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है

चंडीगढ़: भारतीय पहलवान बबीता फोगाट ने बुधवार को कहा कि राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम किसी प्रतिष्ठित खिलाड़ी के नाम पर रखा जाना चाहिए। बबीता ने ट्वीट किया, ‘‘खेल से जुड़े पुरस्कार किसी महान या सम्मानित खिलाड़ी के नाम पर होने चाहिए और किसी राजनेता के नाम पर नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदलकर किसी खिलाड़ी के नाम पर रखने के सुझाव आपको कैसा लगा।’’

खेल रत्न पुरस्कार का नाम किसी खिलाड़ी के नाम पर रखा जाए: बबीता फोगाट

संवाददाताओं ने जब इस मुद्दे पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी तो बबीता ने कहा, ‘‘खेल रत्न पुरस्कार का नाम राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है। इसकी जगह यह किसी खिलाड़ी के नाम पर होता तो अधिक उपयुक्त होता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश में इतने सारे ओलंपिक और विश्व चैंपियन हैं और खिलाड़ी भी पुरस्कार लेते हुए अधिक गौरवांवित और प्रेरित महसूस करेंगे अगर ये किसी प्रतिष्ठित खिलाड़ी के नाम पर होगा।’’

खेल रत्न देश का सर्वोच्च खेल सम्मान है और इसे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है। 

Web Title: Babita Phogat demands change in name of India's highest sporting honour Rajiv Gandhi Khel Ratna Award

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे