नोवाक जोकोविच ने 10वीं बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन, फाइनल में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराया

By शिवेंद्र राय | Published: January 29, 2023 07:13 PM2023-01-29T19:13:22+5:302023-01-29T19:15:21+5:30

पुरुष एकल के खिताबी मुकाबले में जोकोविच ने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 7-6, 7-6 से हराया। इस शानदार जीत के साथ ही जोकोविच ने सबसे ज्यादा 22 ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में राफेल नडाल की बराबरी कर ली है।

Australian Open Mens Single Final Novak Djokovic beats Stefanos Tsitsipas | नोवाक जोकोविच ने 10वीं बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन, फाइनल में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराया

नोवाक जोकोविच ने फाइनल में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हराया

Highlightsजोकोविच ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम कियानडाल के 22 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी की

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 में पुरुष सिंगल्स का खिताब सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपने नाम कर लिया है।  पुरुष एकल के खिताबी मुकाबले में उन्होंने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 7-6, 7-6 से हराया। इस शानदार जीत के साथ ही जोकोविच ने सबसे ज्यादा 22 ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में राफेल नडाल की बराबरी कर ली है।

तीन सेटों तक चले मुकाबले की शुरूआत जोकोविक ने शानदार तरीके से की। उन्होंने पहला सेट  6-3 के अंतर से जीता। इसके बाद दूसरे सेट में वापसी के लिए  ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने जोरदार संघर्ष किया। लेकिन अंत में जोकोविच ने 7-6 के अंतर से जीत हासिल की। तीसरे सेट में भी सितसिपास ने वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन जोकोविच से पार नहीं पा सके और जोकोविच ने यह सेट 7-6 के अंतर से जीत मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही नोवाक जोकोविच एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए।

नोवाक जोकोविच का यह 10वां ऑस्ट्रेलियाई ओपन  खिताब था। इस टूर्नामेंट की शुरुआत में जोकोविच हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे थे। लेकिन उन्होंने पूरे टूर्नामेंट गजब का खेल दिखाया और अंत चैंपियन बन कर ही माने। जोकोविक इससे पहले 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021 और अब 2023 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।

जोकोविच ने अब तक अपने करियर में 10 ऑस्ट्रेलियन ओपन, दो फ्रेंच ओपन, सात विम्बलडन और तीन यूएस ओपन समेत कुल 22 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। नडाल ने भी 22 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। रोजर फेडरर के नाम 20 ग्रैंड स्लैम खिताब दर्ज हैं। बता दें कि आज के मैच से पहले जोकोविच और सितसिपास अब तक 13 बार आमने-सामने आ चुके हैं और जोकोविच ने 13 में से 11 मैच जीते हैं, जबकि सितसिपास को दो में जीत मिली है।

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (पुरुष सिंगल्स)

1. राफेल नडाल (स्पेन)- 22 
2. नोवाक जोकोविच (सर्बिया )- 22 
3. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 
4. पीट सैम्प्रास (अमेरिका)-14 

Web Title: Australian Open Mens Single Final Novak Djokovic beats Stefanos Tsitsipas

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे