आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस को आईपीएल अनुबंध मिला

By भाषा | Published: August 20, 2021 06:43 PM2021-08-20T18:43:21+5:302021-08-20T18:43:21+5:30

Australian fast bowler Nathan Ellis gets IPL contract | आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस को आईपीएल अनुबंध मिला

आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस को आईपीएल अनुबंध मिला

आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस को टी20 विश्व कप के लिये राष्ट्रीय टीम में रिजर्व खिलाड़ी चुने जाने के बाद संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण से पहले आईपीएल अनुबंध मिला है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘एलिस से आईपीएल की तीन फ्रेंचाइजी आगामी टूर्नामेंट के लिये अनुबंध करना चाहती थी लेकिन उन्होंने गुरूवार की रात को एक टीम के साथ करार किया है जिसका नाम अभी पता नहीं है। ’’ गुरूवार को ही 26 साल के एलिस को आईपीएल के बाद आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप के लिये आस्ट्रेलिया के तीन रिजर्व खिलाड़ियों में चुना गया था।एलिस ने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पदार्पण में हैट्रिक ली थी, इससे वह टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण में हैट्रिक लेने वाले पहले क्रिकेटर भी बन गये थे। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हैट्रिक लेने वाले तीसरे आस्ट्रेलियाई बने, उनसे पहले ब्रेट ली और एशटन एगर ऐसा कर चुके हैं। वह जनवरी में आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में बिक नहीं सके थे। आईपीएल का उनका अनुबंध क्रिकेट आस्ट्रेलिया से मंजूरी पर निर्भर करता है जिसकी स्वीकृति मिलने की पूरी संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australian fast bowler Nathan Ellis gets IPL contract

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे