लाइव न्यूज़ :

Asian Games 2023: बजरंग पुनिया की हार पर बोले बृज भूषण शरण सिंह, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 7, 2023 15:33 IST

Asian Games 2023: सोशल मीडिया पर भारत के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की फोटो शेयर की जा रही हैं.

Open in App
ठळक मुद्दे पूर्व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह और भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया सुर्खियां बटोर रहे हैं.पुनिया से भारत को हर बार की तरह उम्मीद थी कि वह भारत के लिए मेडल जीतने में कामयाब होंगे.पुनिया की हार को लेकर एक अलग तरह की बहश देश में छिड़ गई है.

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत अब तक 100 मेडल जीत चुका है. आगे अभी भी उम्मीद है कि भारत इसमें बढ़ोतरी करेगा. सोशल मीडिया पर भारत के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की फोटो शेयर की जा रही हैं.

एक बार फिर पूर्व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह और भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, पुनिया से भारत को हर बार की तरह उम्मीद थी कि वह भारत के लिए मेडल जीतने में कामयाब होंगे. लेकिन ऐशियन गेम्स में पुनिया भारत को मेडल जीता न पाए. पुनिया की हार को लेकर एक अलग तरह की बहश देश में छिड़ गई है.

कोई पुनिया के साथ खड़ा हो रहा है तो कोई उनके खिलाफ. पुनिया के खिलाफ खड़े होने वाले लोगों में सबसे पहले नाम पूर्व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह का है. सिंह ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में हंसते हुए पुनिया पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पुनिया का मेडल क्यों नहीं आया.इसे लेकर आज देश का बच्चा बच्चो बोल रहा है और हम क्या बोले.

उनके मेडल नहीं आने पर सोशल मीडिया बोल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि यह दुखद है कि मेडल नहीं आया. 65 किलो की केटेगरी में गोल्ड मेडल आना चाहिए था. सिंह ने आगे कहा कि कुश्ती का खेल ऐसा है कि यहां किसी खिलाड़ी की बादशाहत अधिक दिनों तक नहीं चलती है. एक समय होता था कि खिलाड़ियों का बादशाहत चलती थी.

हमारे देश में कुश्ती इतनी मशहूर हो गई है और राज्य सरकार के साथ देश की सरकार दुनिया में सबसे ज्यादा सम्मान और पैसा देती है. दुनिया को कोई भी देश भारत इतना सम्मान और पैसा नहीं देता है.हालांकि बजरंग ने अपनी हार पर फिलहाल कोई ट्वीट नहीं किया है लेकिन पहलवान साक्षी मलिक उनके फेवर में आई हैं. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर बजरंग का साथ दिया.

साक्षी मलिक ने कहा आंदोलन धरना आगे भी चलता रहेगा

पहलवान साक्षी मलिक ने एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि ऐशियान गेम्स में जब से बजरंग का प्रर्दशन ठीक नहीं रहा और वह मेडल नहीं जीत सका. तब से कुछ गलत मानसिकता को लोग उसके खिलाफ आ गए हैं. सोशल मीडिया पर गलत केपेंन और पोस्ट कर कमेंट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के लिए एक मेडल आ सकता था वह नहीं आया है इसका हमें दुख होना चाहिए.

लेकिन बजरंग की हार पर गलत मानसिकता वाले लोग यह भी साबित कर रहे हैं कि बृज भूषण शरण सिंह सही था. उन्होंने कहा कि कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने साफतौर पर यह रखा है कि जब जब बृज भूषण शरण सिंह को मौका मिलता था वह महिला पहलवानों का शोषण करता था.

ट्रायल होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए यह एक अलग मुद्दा है. बजरंग ने अपने करियर को दांव पर लगाकर महिला पहलवानों का साथ दिया. यह सबके बस की बात नहीं है. हमारा आंदोलन सच्चा था और जब तक आरोपी को सजा नहीं मिल जाती आगे भी जारी रहेगा.

बजरंग को मिला हमसफर का साथ

बजरंग की हमसफर संगीता फोगाट ने भी एक फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि कोई फ़र्क नहीं पड़ता आप हारे हो या जीते हो हमें पता है आपने इस साल क्या खोया और क्या पाया है आप हमेशा से देश के लिए मेडल लाए हो और लाते रहोगे. कुछ लोग है जो सच्चाई से छुप कर आपकी बुराई कर रहे है. पर इसे हम रुकेंगे नहीं और आगे बढ़ते रहेगे जब तक हमे जीत नहीं मिल जाती और हमे आप पर गर्व है और हमेशा रहेगा.

टॅग्स :बृज भूषण शरण सिंहबजरंग पूनियाएशियन गेम्स
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकुश्ती भारत में सिर्फ खेल नहीं, हमारी परंपरा और संस्कृति की विरासत, भारत की प्रो रेसलिंग लीग 2026 में शानदार वापसी के लिए तैयार

अन्य खेलरमेश बुधियाल ने रचा इतिहास, एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

भारतBrij Bhushan Sharan Singh News: बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत, हटेगा पॉक्सो एक्ट, पुलिस की ‘क्लोजर रिपोर्ट’ स्वीकार

क्रिकेट2026 ऐची-नागोया एशियाई खेलः जापान में लगेंगे चौके और छक्के, 19 सितंबर-चार अक्टूबर तक एशियाई खेल महाकुंभ

ज़रा हटकेVIDEO: बृजभूषण... कांग्रेस का हुआ सत्यानाश, 'पहलवान नायक नहीं खलनायक हैं'!, देखें वीडियो

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!