जकार्ता, 28 अगस्त: भारत ने एशियन गेम्स के दसवें दिन मंगलवार को तीरंदाजी (आर्चरी) में दो सिल्वर मेडल जीते। भारत ने ये दोनों मेडल महिला और पुरुष कम्पाउंड टीम इवेंट में जीते। भारत की महिला और पुरुष दोनों ही टीमों को फाइनल में कोरिया के हाथों शिकस्त मिली।
भारतीय पुरुष टीम ने 2014 एशियन गेम्स में भी इस स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता जबकि महिला टीम ने पिछली बार इस इवेंट में ब्रॉन्ज जीता लेकिन इस बार प्रदर्शन सुधारते हुए सिल्वर जीता है।
ज्योति सुरेखा वेन्नम, मधुमिता कुमारी और मुस्कान किरा वाली भारतीय महिला टीम को कोरिया ने 228-231 से मात दी जबकि पुरुष टीम 229-229 से स्कोर बराबर करवाने के बाद शूटआउट में कोरिया से ही मुकाबला हारते हुए सिल्वर मेडल ही जीत पाई।
भारतीय टीम ने फिर से दबाव बनाया और तीसरा सेट 58-56 से अपने नाम किया लेकिन कोरिया ने चौथा सेट 59-57 से जीतते हुए बराबरी हासिल कर ली। इस तरह चार सेटों के बाद जब दोनों टीमों का कुल स्कोर 229-229 से टाई हो गया तो मुकाबला शूट आउट में गया, जिसमें कोरिया ने गोल्ड अपने नाम कर लिया।