Olympic Games Paris 2024: प्री क्वार्टर मुकाबले में हरियाणा की तीरंदाज भजन कौर हारीं, मेडल जीतने का सपना टूटा
By आकाश चौरसिया | Updated: August 3, 2024 15:35 IST2024-08-03T14:58:44+5:302024-08-03T15:35:08+5:30
Olympic Games Paris 2024: शूटऑफ में डियांडा ने 9 का स्कोर किया, जबकि हरियाणा के सिरसा से ताल्लुक रखने वाली भजन कौर ने 8 का स्कोर किया और वह मैच में पीछे रह गईं।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Olympic Games Paris 2024: भारत की ओर से खेलते हुए महिला तीरंदाज भजन कौर प्री क्वार्टर मुकाबले में शूटऑफ में इंडोनेशिया की डियांडा से हार गई हैं, जबकि अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी ने महिला व्यक्तिगत वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दीपिका अब अंतिम आठ मुकाबले में शनिवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर चुनौती पेश करने उतरेंगी।
Bhajan kaur se bahut ummid hai medal ki 🏹#Archerypic.twitter.com/QgsEVfTUm2
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) August 3, 2024
शूटऑफ में डियांडा ने 9 का स्कोर किया, जबकि हरियाणा के सिरसा से ताल्लुक रखने वाली भजन ने 8 का स्कोर किया और वह पिछड़ गईं। भजन का सफर प्री क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गया, जबकि डियांडा क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं।
भजन कौर शूटऑफ में इंडोनेशिया की चारू निशा दया नंदा से हार गईं। पांच सेट के बाद स्कोर 5-5 से बराबर रहने के बाद मैच शूट ऑफ में पहुंचा। बुल्स आई, यानी बीच से जिस निशानेबाज की तीर जितने दूर रहेगी वह हार जाएगी। चारू निशा ने नौ पर तीर साधा तो भजन की तीर आठ पर जाकर लगी और वह बाहर हो गईं।
The prodigious 🇮🇳 archer is ready for battle 🏹
— JioCinema (@JioCinema) August 3, 2024
Bhajan Kaur is all set for Quarter finals! #Cheer4Bharat and catch her in action - LIVE NOW on #Sports18 & stream 🆓 on #JioCinema 👇🏻https://t.co/FRzYNBD8za#OlympicsonJioCinema#OlympicsonSports18#Olympics#Archery#Paris2024pic.twitter.com/JW4BjnEACx
5वें सेट में भजन कौर ने शानदार प्रदर्शन कर 27 का स्कोर किया, जबकि डियांडा ने भी 27 का स्कोर किया जिससे अब विजेता का फैसला शूटऑफ के जरिये होगा। दोनों खिलाड़ियों के बीच स्कोर 5-5 से बराबर है। मैच में 4थे सेट में भजन ने शुरुआत की और 9, 10, 9 का स्कोर कर कुल 28 अंक जुटाए, जबकि डियांडा ने भी 28 का स्कोर कर 5-3 की बढ़त हासिल कर ली। अब विजेता का निर्णय पांचवें सेट में होगा।
तीसरे सेट में डियांडा ने वापसी करते हुए 29 का स्कोर किया, जबकि भजन तीसरे सेट में 26 का ही स्कोर कर सकीं। इस तरह इंडोनेशिया की खिलाड़ी ने भजन से 4-2 की बढ़त बना ली है।