अंजुम मौदगिल का यूरोपीय चैम्पियनशिप में सुधरा प्रदर्शन

By भाषा | Updated: May 30, 2021 21:07 IST2021-05-30T21:07:58+5:302021-05-30T21:07:58+5:30

Anjum Moudgil improves performance in European Championship | अंजुम मौदगिल का यूरोपीय चैम्पियनशिप में सुधरा प्रदर्शन

अंजुम मौदगिल का यूरोपीय चैम्पियनशिप में सुधरा प्रदर्शन

ओसियेक (क्रोएशिया), 30 मई भारतीय निशानेबाज अंजुम मौदगिल ने घरेलू सरजमीं पर हुए विश्व कप में मिली निराशा को पीछे छोड़ते हुए रविवार को यहां यूरोपीय चैम्पियनशिप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री स्पर्धा में अंतिम क्वालीफिकेशन स्कोर हासिल किया।

न्यूनतम क्वालीफिकेशन स्कोर (एमक्यूएस) वर्ग में आमंत्रित निशानेबाज के तौर पर हिस्सा ले रही मौदगिल ने 1173 का स्कोर बनाया जो मार्च में नयी दिल्ली में उनके 1162 के स्कोर से काफी बेहतर था।

ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारत के 13 निशानेबाज इस चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं।

नियमित प्रतियोगिता में स्विट्जरलैंड की फ्रांजिस्का स्टार्क ने आठवां और अंतिम क्वालीफिकेशन स्थान हासिल किया लेकिन उनका स्कोर इस शीर्ष भारतीय राइफल निशानेबाज से एक इनर-10 स्कोर कम था।

वहीं दूसरी भारतीय तेजस्विनी सांवत ने 1172 का स्कोर बनाया।

मौदगिल 16 निशानेबाजों के मजबूत एमक्यूएस वर्ग में तीसरे जबकि तेजस्विनी चौथे स्थान पर रहीं।

क्रोएशिया के ट्रेनिंग कम टूर्नामेंट दौरे के समाप्त होने के बाद भारतीय दल जगरेब से सीधा तोक्यो के लिये रवाना होगा। तोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई से आठ अगस्त तक आयोजित किये जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anjum Moudgil improves performance in European Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे